Uncategorized

पानी की समस्या से मोहल्लेवासी परेशान …

img 20240629 wa00303022173397989168125 Console Corptech

चांपा/कोसमंदा। पीने का पानी के लिये परेशान मोहल्ले वाशि कोसमंदा (चांपा) वार्ड नंबर 20 में, नल जल कनेक्शन कोई काम का नहीं। दो- दो बोरवेल बन कर तैयार है फिर भी से पानी का कहीं पर नही मिल रहा पूरे गांव में पानी।सुबह से पीने के पानी के लिये महिलाएं हो रही परेशानी दूर दराज से कुछ लोग कमाने खाने जडी -बुटी ,अंगूठी ताबीज वाले यहां आये हुए हैं, इसी वजह से आसपास के लोगों को हो रही परेशानी ,काफी दिनों से मोहल्ले के लोग बोरिंग को लेकर परेशान हो रहे हैं बोरिंग का जलस्तर नीचे चले गये हैं। जिसमें दो पाइप पहले से निकाल लिये गये हैं खराब होने की वजह से और उसमें अभी भी पानी कम आ रहे हैं। जिसको लेकर मोहल्ले के लोग महिला पंच पति शिव से संपर्क किया काम करने के लिए बोले गये हैं। जो अभी भी सहि से नहीं बन पाये हैं। ग्राम पंचायत को भी सूचना दिये गए हैं, कि यहां पर जलस्तर नीचे चले गए हैं जल्द से जल्द दो पाइप और राड लगवाई जाये ग्राम पंचायत के मुखिया गजाधर कौशिक जी ने मेरे पास समान है आकर ले जाये ऐसे बोला गये हैं। लोहे की दो पाइप और दो राड की सख्त जरूरत है, जो जल से जल काम करने लगवाने वाले मिले तभी समस्या का समाधान होगा, शासकीय बोरिंग होने की वजह से लोगों को कभी-कभी चंदा कर बनवाने पड़ते हैं ताकि पीने के पानी की समस्या ना हो आसपास में बोरिंग तो कई है मगर पीने के लिए एक ही अच्छा पानी यही बोरिंग है जिसमें पीने लायक पानी होता है। इसलिए आसपास के बोर वाले भी यही से पानी ले जाते हैं। लाइट गुल होने पर भी लोग यहीं पर आकर पानी लेकर जाते हैं। इसलिए बोर की गहराई लगभग 300 फीट तक है इस वजह से मुश्किल से तीन चार पाइप ही लगा है जो हमेशा ज्यादा पानी दे रहे थे कुछ महीनो से पाइप फट जाने से पानी कम दे रहे हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles