Uncategorized

सब स्टेशन निर्माण हेतु भूमि चयन: गांधी भवन के पीछे 891/1 खसरा नंबर की लगभग 30 डिसमिल जमीन चयनित …

img 20250529 wa00399166876952414444560 Console Corptech

चांपा। नगर के चौपाटी के सामने स्थित गांधी भवन के पीछे नए सब स्टेशन के निर्माण हेतु लगभग 30 डिसमिल भूमि का चयन किया गया है। इस जमीन का खसरा नंबर 891/1 बताया गया है। यह निर्णय आज नगर पालिका अध्यक्ष प्रदीप नामदेव की अध्यक्षता में लिया गया, जिसमें नेता प्रतिपक्ष हरीश पांडे, पार्षद महेन्द्र तिवारी, ललित देवांगन, पुरुषोत्तम देवांगन, नगर पालिका ईई योगेश राठौर, विद्युत विभाग के अधिकारी एई श्री नेताम, कनिष्ठ अभियंता महेश जायसवाल एवं ठेकेदारगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

उक्त बैठक में सब स्टेशन की अत्यंत आवश्यकता को देखते हुए प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया गया और निर्माण कार्य के लिए उपयुक्त पाया गया। जनप्रतिनिधियों ने निर्णय लिया कि वे शीघ्र ही कलेक्टर से भेंट कर इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर शुरू कराने का आग्रह करेंगे।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

नगर में विद्युत आपूर्ति की समस्या को दूर करने के उद्देश्य से यह सब स्टेशन अत्यंत आवश्यक माना जा रहा है। नगरवासियों को उम्मीद है कि प्रस्तावित भूमि पर कार्य शीघ्र प्रारंभ होगा, जिससे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ हो सकेगी।

Related Articles