छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर उठे सवाल, शिक्षक साझा मंच ने सौंपा ज्ञापन …

img 20250601 wa00341550277105401010597 Console Corptech
शिक्षक साझा मंच ने सक्ती में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को ज्ञापन सौंपकर अपनी बात कही…

जांजगीर-चांपा। जिले में चल रही युक्तियुक्तकरण प्रक्रिया पर शिक्षक समुदाय ने गंभीर आपत्ति जताई है। शिक्षक साझा मंच जांजगीर-चांपा ने कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि जिले में अतिशेष शिक्षकों की गणना शासन के निर्धारित दिशा-निर्देशों के अनुरूप नहीं की जा रही है।

mahendra 1 Console Corptech

दर्ज संख्या में की जा रही मनमानी
ज्ञापन में बताया गया है कि शासन द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि स्कूलों की छात्र संख्या की गणना 31 मार्च 2025 की स्थिति के अनुसार की जाए। लेकिन जिले में दर्ज संख्या में से लगातार अनुपस्थित विद्यार्थियों को घटाकर आंकड़े तैयार किए जा रहे हैं, जो कि शासन की नीति के विरुद्ध है। प्रदेश के अन्य जिलों में केवल दर्ज संख्या को ही आधार बनाकर युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया संपन्न हो रही है।

img 20250601 wa00454547116354311827129 Console Corptech

ना सूची, ना दावा-आपत्ति, सीधे काउंसलिंग की तारीख
शिक्षकों का कहना है कि बिना किसी अंतरिम सूची के प्रकाशन और दावा-आपत्ति का अवसर दिए बगैर काउंसलिंग की तिथि घोषित कर दी गई है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता और न्याय के सिद्धांतों के खिलाफ है। इससे कई शिक्षक अनावश्यक रूप से अतिशेष घोषित हो सकते हैं।

सेवानिवृत्त शिक्षकों के पदों की अनदेखी
ज्ञापन में यह भी उल्लेख है कि जिन शिक्षकों की सेवानिवृत्ति निकट है—एक या दो माह में—उनके पदों को रिक्त मानकर युक्तियुक्तकरण किया जाना चाहिए, जिससे स्कूलों में सत्र के बीच शिक्षक की कमी न हो। लेकिन इस सुझाव की भी अनदेखी की गई है, जिससे कई स्कूल पुनः एकल शिक्षकीय या शिक्षक विहीन हो सकते हैं।

img 20250601 1230003911494399098195501 Console Corptech

मुख्यमंत्री से हस्तक्षेप की मांग
शिक्षक साझा मंच ने मांग की है कि मुख्यमंत्री इस मामले में तत्काल हस्तक्षेप करें और यह सुनिश्चित करें कि युक्तियुक्तकरण की प्रक्रिया शासन के नियमों के अनुसार, पारदर्शिता और न्याय के साथ पूरी हो, ताकि किसी शिक्षक के साथ अन्याय न हो।

जिलाध्यक्ष रविंद्र राठौर, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक जांजगीर-चांपा, जिला संयोजक राजीव नयन शुक्ला, सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक जांजगीर-चांपा ने समस्त अतिशेष शिक्षकों से निवेदन किया है कि काउंसिल की प्रक्रिया में शामिल न हो और अपना कड़ा विरोध प्रदर्शन करें।

img 20250601 wa00445817625577498546110 Console Corptech

Related Articles