Uncategorized

तेज रफ्तार कार ने मारी गायों को टक्कर, एक की मौके पर मौत, चालक फरार …

img 20250616 wa00002445252884284664478 Console Corptech

चांपा। शहर में देर रात एक  सड़क दुर्घटना हुई, जब तेज रफ्तार से आ रही एक अनियंत्रित फोर व्हीलर कार ने दो गायों को जोरदार टक्कर मार दी। घटना बीती रात 12 बजे के करीब की है, जब यह कार स्टेशन की ओर से हसदेव नदी की दिशा में तेज गति से जा रही थी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बरपाली चौक के पास तेज रफ्तार कार ने दो गायों को जोरदार ठोकर मारी, जिसमें एक गाय की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी गाय गंभीर रूप से घायल हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि वाहन दो बार मौके पर ही घूम गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250616 wa00017079921126233251780 Console Corptech

घटना के तुरंत बाद कार में सवार सभी लोग मौके से फरार हो गए। हालांकि कार घटनास्थल पर ही खड़ी मिली है। लोगों का कहना है कि अत्यधिक स्पीड ही इस हादसे की मुख्य वजह रही है।सूचना मिलते ही चांपा पुलिस रात में ही मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।स्थानीय नागरिकों ने इस घटना पर आक्रोश जताया है और मांग की है कि शहर में रफ्तार पर नियंत्रण के लिए उचित कदम उठाए जाएं।

Related Articles