
खरसिया। कर्मठ संघर्षशील एवं मिलनसार भाजपा नेता एवं समाजसेवी तथा पत्रकार जयप्रकाश डनसेना का जन्मदिन शनिवार को रेस्टहाउस में धूमधाम से मनाया गया। सर्वप्रथम शॉल एवं श्रीफल देकर जयप्रकाश डनसेना का सम्मान किया गया। वहीं उन्होंने केक काटकर हैप्पी वाला बर्थडे भी मनाया। इस अवसर पर स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी।
इष्ट मित्रों तथा वरिष्ठों के आशीर्वाद के पश्चात जयप्रकाश डनसेना ने सबका आभार व्यक्त किया। वहीं कहा कि आप सबों के आशीष से मैं समाज सेवा में और अधिक तत्परता से जुटा रहूंगा। कहा कि 4 साल के बदहाल शासन से जनता ऊब चुकी है, छत्तीसगढ़ पर बेतरतीब कर्ज बढ़ता जा रहा है, अब कांग्रेस से लोगों का मोहभंग हो चुका है। आने वाले समय में पुनः भाजपा द्वारा छत्तीसगढ़ में विकास की परंपरा को आगे बढ़ाया जाएगा।