छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

आयुष मेडिकल एसोसिएशन की बैठक में शामिल हुए चिकित्सक, नर्सिंग होम एक्ट के तहत आवेदन करने और प्रक्रिया पूरी करने की दी गई सलाह…

जांजगीर-चांपा। आयुष मेडिकल एसोसिएशन जिला इकाई जांजगीर चांपा और हिमालया फार्मास्युटिकल के जिला डिवीजन बैगलोर व बिलासपुर मुख्यालय के संयुक्त तत्वावधान में जिले के आयुष चिकिसकों की बैठक होटल ड्रीम पॉइंट जांजगीर में हुई। बैठक में मुख्य वक्ता दिल्ली से आए डॉ.विपिन कटारिया हिमालया फार्मास्युटिकल के आरएनडी डिपार्टमेंट मौजूद रहे।

उन्होंने कंपनी के विभिन्न उत्पादों पर प्रकाश डालते हुए नए शोध पत्र के साथ वर्तमान समय में होने वाली विभिन्न बीमारियों पर हिमालया की दवाओं के असर के बारे में जानकारी प्रदान की। जिले के वरिष्ठ आयुर्वेद चिकित्सक डॉ. जीपी दुबे ने भी अपने अनुभवों को साझा करते हुए अन्य चिकित्सकों को अवगत कराया। इसी क्रम में डॉ. रवि सराफ चांपा ने भी अपने अनुभव बताए और अन्य चिकिसकों को भी विभिन्न ब्याधियों पर विशिष्ट दवाओं के प्रयोग करने की सलाह दी। संगोष्ठी के द्वितीय चरण में डॉ.सुरेन्द्र मिश्रा, पंतोरा और डॉ. सीएस चंद्रा बम्हनीडीह ने वर्तमान समय में क्लीनिक संचालन में आ रही वैधानिक दिक्कतों को लेकर चर्चा एवं सुझाव दिए। साथ ही सभी डॉक्युमेंट कम्प्लीट कर जल्द से जल्द सीएमएचओ कार्यालय में एक प्रति जमा कर, आगे की कार्रवाई करने को कहा, ताकि अन्य किसी प्रकार की अवैधानिक कार्रवाई से बचा जा सकें। आयुष मेडिकल एसोसिएशन जिला जांजगीर चाँपा के अध्यक्ष डॉ. वायके अग्रवाल ने सभी आयुष चिकित्सकों को अधिक से अधिक संख्या में नर्सिंग होम एक्ट के पंजीयन के लिए आवेदन करने की सलाह दी। मीडिया प्रभारी डॉ. लेखचंद साहू ने हिमालया कंपनी के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का आभार जताते हुए इस तरह के आयोजन और सेमिनार आगे भी कराने और सहयोग की अपेक्षा की। संगोष्ठी में विशिष्ट रूप से डॉ. मनीष खरे, डॉ. एन.एल.वीरानी, डॉ. एस.के. वीरानी, डॉ. सतीश तिवारी, डॉ. विकास राठौर, डॉ.चेतन देवांग डॉ. रामकुमार चंद्रा, डॉ. आर.के. चंद्रा, डॉ.प्रदीप सिंह, डॉ. रवि श्रीवास, डॉ. लक्ष्मी प्रियम स्वर्णकार, डॉ. प्रीति सोनी, डॉ. मंजू राठौर, डॉ.स्नेहा चंद्रा, डॉ .पालेकर, डॉ. हेमंत कश्यप आदि मौजूद रहे।

Related Articles