
जांजगीर-चांपा। चांपा के हनुमान धारा रोड में रविवार की दोपहर 2 बजे ट्रैक्टर से कुचलकर एक मासूम बच्ची की मौत हो गई।घटना स्थल पर माहौल गमगीन हो गया था। लोग आक्रोषित हो रहे थे, जिसे पुलिस ने सम्हाला। आरोपी ट्रैक्टर चालक के खिलाफ पुलिस ने जुर्म दर्ज कर लिया है।
चांपा टीआई मनीष परिहार ने बताया कि हनुमान धारा की ओर से आज कल बड़ी तादात में रेत से भरे ट्रैक्टर का परिवहन हो रहा है। जिससे इस रूट के लोग सहमे होते हैं। लोगों का आवागमन भी बड़ी तादात में होता है। हर रोज की तरह रविवार की दोपहर दो बजे के करीब एक ट्रैक्टर रेत से भरी थी जो चांपा की ओर आ रहा था। इसी दौरान एक युवती स्कूटी में सात साल की वाधिका देवांगन पिता मुरारी लाल देवांगन को स्कूटी में बिठाकर सड़क से गुजर रही थी। स्कूटी सवार युवती से अचानक मासूम बच्ची वाधिका नीचे गिर गई और तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। इससे मासूम बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना पाकर आसपास के लोग बड़ी तादात में इकट्ठे हो गए। मौके पर स्थिति तनावभरा हो गया। घटना की सूचना पाकर चांपा टीआई मनीष परिहार सदलबल मौके पर पहुंचे। वहीं आक्रोषित लोगों को उन्होंने समझाइश दी। दुर्घटनाकारित ट्रैक्टर को मौके पर छोड़कर वाहन चालक फरार हो गया। पुलिस ने वाहन को अपने कब्जे में लिया है। वहीं शव का पंचनामा कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल ट्रैक्टर चालक के खिलाफ धारा 304 ए के तहत जुर्म दर्ज किया गया है।

ट्रैक्टरों की रफ्तार नहीं हो रही कम – ट्रैक्टर की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रहा है। खेती किसानी के लिए उपयोग में लाया जाने वाला वाहन कमर्शियल उपयोग हो रहा है। शुक्रवार की रात को जहां ऐसे ही ट्रैक्टर से गिरकर कोनारगढ़ के एक युवक की मौत हो गई थी। इसके बाद रविवार को फिर इसी तरह की घटना हो गई।