Uncategorized

स्वामी आत्मानंद स्कूल में संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक बैठक संपन्न …

img 20240806 wa00331024061889559154211 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। विकासखंड बम्हनीडीह अंतर्गत स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चांपा में आज संकुल स्तरीय मेगा पालक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद चांपा के पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, वार्ड पार्षद श्रीमती अंजलि देवांगन, डॉ. शुभम् गुप्ता और डॉ. रंजना नाथ प्राध्यापक (एम.एम.आर. महाविद्यालय चांपा) की गरिमामयी उपस्थिति रही।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य निखिल मसीह ने की, जबकि उप प्राचार्य भास्कर शर्मा और हिंदी माध्यम के प्रभारी रमाकांत साव भी मंचासीन रहे। बैठक अवसर पर जनभागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष,पत्रकार, साहित्यकार अनंत थवाईत एवं लक्ष्मी मेडिकल स्टोर के संचालक अनिल चंदानी भी विशेष रूप से उपस्थित थे।कार्यक्रम के प्रारंभ में सभी अभ्यागतों का विद्यालय परिवार की ओर से गुलदस्ता,पुष्प गुच्छ भेंट कर आत्मीय अभिनंदन किया गया।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20240806 wa00354894140272142213727 Console Corptech

इस बैठक में संकुल स्तर के सभी शिक्षकगण और पालकगण ने बड़ी संख्या में भाग लिया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक डॉ. रविन्द्र द्विवेदी ने किया। बैठक में अतिथियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए और शिक्षा की गुणवत्ता एवं छात्रों के समग्र विकास पर जोर दिया।
डॉ. शुभम् गुप्ता ने शिक्षा के विकास के लिए आधुनिक शिक्षा पद्धतियों को अपनाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि शिक्षक-शिक्षिकाओं को विद्यालय में आयोजित टेस्ट परीक्षाओं में छात्रों की भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए और उनकी प्रगति का नियमित मूल्यांकन करना चाहिए। पालकों को भी अपने बच्चों के होमवर्क,टेस्ट परीक्षा, स्कूलों में पढाएं गये विषयों की नियमित जांच करना चाहिए। ताकि बच्चों के पढ़ाई का सही स्तर पता चल सके।डॉ. रंजना नाथ ने कहा कि शिक्षकगण और पालकगण मिलकर छात्रों की पढ़ाई एवं परीक्षा की तैयारी में सहयोग और उन्हें उचित मार्गदर्शन प्रदान करें, ताकि वे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। उन्होंने कहा कि अपने बच्चों के श्रेष्ठ परीक्षाफल के लिए पालकों को जागरूक रहना जरूरी है उन्हें बीच बीच में शिक्षकों से भी संपर्क बनाए रखना चाहिए।
प्राचार्य निखिल मसीह ने, राष्ट्रीय शिक्षा नीति सहित शासन की विभिन्न योजनाओं से पालकों को अवगत कराया।जादुई पिटारा एप भी डाउनलोड कराया एवं विद्यालय के शिक्षकों और अभिभावकों की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि दोनों की सहभागिता से ही छात्रों का समग्र विकास संभव है। उन्होंने शिक्षकों से आग्रह किया कि वे छात्रों की शैक्षिक आवश्यकताओं को समझें और उन्हें उत्कृष्ट शिक्षा प्रदान करें और पालकों से कहा कि घर के एक कोने में बच्चों को पढ़ने के लिए सुंदर स्वच्छ वातावरण प्रदान करें, विद्यालय में पढाएं जाने वाले विषयों पर आवश्यक पूछताछ करें एवं विषय से संबंधित नोट्स की नियमित जांच करें और विषय शिक्षकों से संपर्क बनाए रखने के लिए जोर दिया।
श्री राजेश अग्रवाल ने अपने संबोधन में शिक्षा के महत्व और समाज में उसकी भूमिका पर प्रकाश डाला एवं कहा कि छात्रों को डॉक्टर, कलेक्टर आफिसर बनाने के साथ ही एक सफल व्यवसायी बनाने के लिए भी पालकों एवं शिक्षकों को प्रयास करना चाहिए ताकि एक छात्र अपने साथ साथ अन्य छात्रों को भी रोजगार उपलब्ध करा सके और नगर के विकास में योगदान प्रदान कर सकें।
श्रीमती अंजलि देवांगन ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षकों और अभिभावकों के संयुक्त प्रयासों की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें मिलजुल कर संस्था एवं छात्रों के हित में कार्य करना होगा।कार्यक्रम संचालन करते हुए शिक्षक डॉ रविन्द्र द्विवेदी ने कहा कि पालकों को बच्चों को स्कूली शिक्षा के साथ साथ सांस्कारिक शिक्षा पर भी ध्यान देने की आवश्यकता है। पालकों को बच्चों के शिक्षा के प्रति सजग रहना होगा, उन्हें अपने खुद के काम के साथ ही बच्चों की पढ़ाई में सहयोग व साथ प्रदान करना होगा।
इस अवसर पर जन भागीदारी समिति के पूर्व अध्यक्ष पत्रकार,साहित्यकार, अनंत थवाईत ने अभिभावकों की ओर से अपने वक्तव्य में कहा कि इस संस्था की गौरवशाली इतिहास रहा है। मैं भी इस संस्था में जनभागीदारी समिति का 6-7वर्षोसे अध्यक्ष रहा हूं मुझे इस विद्यालय से अत्यंत लगाव है। इस संस्था व छात्रों के विकास व हित में हम सब साथ मिलकर हर संभव प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के अंत में उप प्राचार्य भास्कर शर्मा ने कहा कि जिला कलेक्टर जांजगीर चांपा के द्वारा जिलें के सभी विद्यालयों को बोर्ड परीक्षा में 100% परीक्षाफल लाने का लक्ष्य दिया गया है।हम सभी शिक्षकगण एवं पालकगण मिलजुल कर प्रयास करेंगे, बच्चों को स्कूल एवं घर में पढ़ने के लिए प्रेरित करेंगे, उन्हें एक अच्छा वातावरण प्रदान करेंगे तो निश्चित रूप से हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकेंगे।इस अवसर पर शर्मा जी के द्वारा सभी अभ्यागतों,शिक्षकगण और पालकगण का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर 10/12वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट सफलता के साथ मेरिट में स्थान अर्जित करने वाले छात्रों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया। जिससे अभिभावकगण उत्साहित एवं आनंदित हो उठें। इस प्रकार संकुल स्तरीय मेगा पालक शिक्षक बैठक सफलतापूर्वक संपन्न हुई, जिसमें शिक्षा और छात्रों के विकास पर महत्वपूर्ण विचार-विमर्श हुआ।
आयोजित संकुल स्तरीय मेगा पालक- शिक्षक बैठक अवसर पर संकुल से शिक्षक के रूप में राजेन्द्र जायसवाल, रविन्द्र राठौर, श्रीमती रागिनी चतुर्वेदी, श्रीमती साधना शर्मा, श्रीमती वामिनी पाण्डेय, श्रीमती गायत्री टाण्डे, प्रीतेश फ्रेंकलिन, साधराम मधुकर, सहित समस्त शिक्षकगण एवं पालकगण भारी संख्या में उपस्थित थे। उक्ताशय की जानकारी कार्यक्रम के संचालक, शिक्षक डॉ रविंद्र द्विवेदी ने दी है।

Related Articles