Uncategorized

1.15 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश, नकुल साहू गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी कामयाबी …

img 20250724 wa00831398888525010784540 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी मामले में जांजगीर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने कम समय में अधिक ब्याज का लालच देकर एक करोड़ 15 लाख रुपये की ठगी करने वाले मुख्य आरोपी नकुल साहू को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी द्वारा कई लोगों से नगद और आरटीजीएस के माध्यम से रकम लेकर जबरदस्त आर्थिक ठगी की गई थी।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पीड़ित परमेंद्र कुमार, निवासी पुरानी बस्ती जांजगीर, की शिकायत पर थाना जांजगीर में दिनांक 22 जुलाई को धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया गया था। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी नकुल साहू (उम्र 51 वर्ष), निवासी डीडी प्लाजा के पीछे जांजगीर (स्थाई पता – धरदेई, पुरैना पारा, थाना शिवरीनारायण), अपने साथियों के साथ मिलकर लंबे समय से लोगों को निवेश के नाम पर ठग रहा था।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन और नगर पुलिस अधीक्षक कविता ठाकुर के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

निरीक्षक मणिकांत पांडे, उप निरीक्षक सत्यम चौहान और प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा की सक्रियता से आरोपी को धर दबोचा गया। पूछताछ में नकुल साहू ने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि उसने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर कई लोगों से पैसा लिया था, जिसे वह लौटाने से मुकर रहा था।

आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस अब उसके साथियों की तलाश में जुटी है। यह कार्रवाई जिले के नागरिकों को आर्थिक अपराधों के प्रति सतर्क रहने की सख्त चेतावनी भी है।

Related Articles