Uncategorized

केंद्रीय विद्यालय में मिट्टी के विभिन्न प्रकार के बर्तन, खिलौने बनाने का दिया गया प्रशिक्षण …

img 20231222 wa00377387623270010302711 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। केंद्रीय विद्यालय जांजगीर में हस्तशिल्प क्रियाकलाप या करके सिखों के अंतर्गत मिट्टी के विभिन्न प्रकार के बर्तन, खिलौने बनाने का प्रशिक्षण दिया गया। यह क्रियाकलाप विद्यालय में पीएम श्री योजना के अंतर्गत रखी गई थी। यह योजना खिलौना आधारित शिक्षा शास्त्र एवं लोकल फॉर वोकल पर भी आधारित है। यह सब प्रशिक्षण देने के लिए विद्यालय में बिजली से चलने वाली यंत्र एवं मिट्टी की व्यवस्था की गई थी। प्रशिक्षण देने के लिए रामचरण कुंभकार स्वयं अपने यंत्र एवं मिट्टी के साथ विद्यालय में उपस्थित थे। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्राचार्य केके चंद्रा एवं अन्य शिक्षक बच्चों के साथ उपस्थित थे। प्रशिक्षक द्वारा शिक्षको एवं विद्यार्थियों की उपस्थिति में दीया , गुल्लक, कुल्हड़ एवं अन्य छोटे-छोटे बर्तन बनाकर दिखाया गया। यह सब देखकर प्राचार्य शिक्षक एवं विद्यार्थी भी स्वयं को नहीं रोक पाए। प्राचार्य ने स्वयं एक दीया बनाएं। इसके बाद शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने भी हाथ आजमाया। सभी ने महसूस किया कि बिजली से चलने वाली यंत्र की मदद से मिट्टी के बर्तन एवं खिलौने बनाना आसान काम नहीं है लेकिन नियमित अभ्यास से इस कला में पारंगत हो सकते है । पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय जांजगीर के सभी विद्यार्थियों ने इस कला को देखा और उसका भरपूर आनंद उठाया। इस प्रशिक्षण सत्र को सफल बनाने में बिहारी लाल कुंभकार ,अरुण साहू , सुधीर कुमार एवम अन्य शिक्षक शिक्षिकाओं का सक्रिय योगदान रहा।

Related Articles