Uncategorized

लगातार बारिश से जिले में जलभराव, कलेक्टर ने राहत कार्यों का लिया जायजा …

img 20250725 wa01534710044866033997490 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में लगातार हो रही मूसलधार बारिश के कारण कई क्षेत्रों में जलभराव और नदियों-नालों में जलस्तर में वृद्धि देखी जा रही है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने शुक्रवार सुबह शिवरीनारायण क्षेत्र और आसपास के संवेदनशील इलाकों का स्थलीय निरीक्षण किया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

उन्होंने शिवरीनारायण बैराज, वार्ड क्रमांक 15, कुकदा-रिंगनी कंजी नाला पुल समेत कई जलभराव प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने जल निकासी के लिए नालियों की सफाई, राहत शिविरों में समुचित व्यवस्था और बीमारियों की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग को सतत निगरानी रखने के निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech
img 20250725 wa0152236630974891042745 Console Corptech

प्रशासन अलर्ट मोड पर, बैरीकेडिंग कर मार्गों को डायवर्ट किया गया – जिन नदियों और नालों में जलस्तर अधिक होने से पुलों के ऊपर से पानी बह रहा है, वहां बैरीकेडिंग कर मार्गों को डायवर्ट किया गया है। इनमें लछनपुर हसदेव रपटा मार्ग, कुकदा-रिंगनी कंजी नाला मार्ग, कोसा-मल्हार-बिलासपुर रोड और बिलारी-सेमरा मार्ग शामिल हैं।कलेक्टर ने सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करने, बिजली, संचार और यातायात व्यवस्था प्रभावित न हो यह सुनिश्चित करने को कहा है। साथ ही राजस्व अधिकारियों को मकान, फसल, जन व पशुहानि की स्थिति में तत्काल रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

img 20250725 wa01544058634533557738855 Console Corptech

राहत शिविरों और कंट्रोल रूम से संपर्क की अपीलकलेक्टर ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों से बचें, सुरक्षित मार्गों का उपयोग करें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना तुरंत जिला कंट्रोल रूम नंबर 07817-222032 पर दें।

जिला पंचायत सीईओ गोकुल रावटे द्वारा चांपा क्षेत्र के संभावित बाढ़ प्रभावित गांवों—सिवनी च, महुदा, कुरदा, बालपुर आदि का निरीक्षण कर निर्देश दिए गए हैं। अपर कलेक्टर ज्ञानेन्द्र ठाकुर, सभी एसडीएम और तहसीलदार भी सतत निरीक्षण में जुटे हैं।

img 20250725 wa01519134068147140848887 Console Corptech

स्कूल-आंगनबाड़ियों के रास्तों पर चेतावनी बोर्ड लगाने के निर्देशकलेक्टर ने निर्देश दिए हैं कि यदि किसी स्कूल या आंगनबाड़ी भवन तक पहुंचने वाले रास्ते में तालाब, नाला या जलभराव है, तो वहां चेतावनी बोर्ड लगाएं और मुनादी कर ग्रामीणों को सतर्क किया जाए। बारिश के कारण यदि स्कूल परिसर में पानी भर रहा हो, तो वहां तत्काल जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Related Articles