

जांजगीर-चांपा। प्रदेश सरकार द्वारा बिजली दरों में की जा रही लगातार वृद्धि एवं “बिजली बिल हाफ” योजना को बंद करने के निर्णय के विरोध में कांग्रेस द्वारा मुखर विरोध दर्ज कराने की तैयारी की जा रही है। इसी क्रम में जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर-चांपा के नेतृत्व में 7 अगस्त को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का पुतला दहन किया जाएगा।


कार्यक्रम के संबंध में कांग्रेस कमेटी द्वारा जारी सूचना में बताया गया है कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ यह सांकेतिक विरोध प्रदर्शन रखा गया है। कांग्रेस का आरोप है कि 400 यूनिट तक दी जा रही विशेष रियायत को समाप्त कर आमजन पर आर्थिक बोझ डाला जा रहा है, जिससे प्रदेश की जनता को महंगे बिजली बिलों का सामना करना पड़ रहा है।
इस विरोध प्रदर्शन में विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, पूर्व सांसद, पंचायत एवं नगरीय निकाय के वर्तमान/पूर्व जनप्रतिनिधि, कांग्रेस के जिला एवं ब्लॉक पदाधिकारी, प्रकोष्ठ एवं विभागों के अध्यक्षगण सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता शामिल होंगे।
कार्यक्रम का विवरण इस प्रकार है –
दिनांक – 7 अगस्त 2025, गुरुवार
समय – शाम 5.00 बजे
स्थान – खोखरा माइनर, नहर पुल के पास, केरा रोड, जांजगीर
कार्यक्रम को लेकर कांग्रेस ने समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से समय पर उपस्थित रहने की अपील की है। पार्टी का कहना है कि यह प्रदर्शन प्रदेश की जनता की पीड़ा को उजागर करने और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुटता दिखाने का प्रतीक होगा