Uncategorized

मवेशी तस्कर : फरार आरोपी पकड़ाया, पूर्व में 2 आरोपियों को भेजा जा चुका है जेल …

img 20241205 1918285886438571414024443 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में मवेशी तस्करी पर रोक लगाने विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज वाहन में मवेशी को तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था।जिसे साइबर टीम एवं बम्नीहडीह पुलिस ने पकड़ा है। जिसमे 2 मवेशी तस्करों से कुल 22 भैसें बरामद हुई है जिसमे 5 भैसों की वाहन में ही मौत हो गयी थी। उक्त घटना का एक आरोपी फरार था जिसे आज गिरफ्तार किया गया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

दिनांक 13.11.24 को सुबह थाना बम्हनीडीह/सायबर टीम को मुखबिर की सूचना मिली थी कि अशोक लाइलेंट वाहन क्रमांक CG07- 3929 में मवेशी परिवहन कर ले जा रहे है की सूचना पर पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देशन में रेड कार्यवाही कर वाहन की चेकिंग की गई। मौके पर आरोपी 01. साहेब लाल कुर्रे निवासी पेंड्री थाना मस्तूरी 02. नफीस खान निवासी गंगरवा पोस्ट दबारा जिला सिवनी (मध्य प्रदेश) को पकड़ा गया था तथा मौके पर वाहन चेकिंग करने पर पाया गया कि कुल 22 नग भैंसें बरामद हुईं, जिनमें से पांच भैंसों की वाहन में ही मृत्यु हो चुकी थी। आरोपियों के विरुद्ध अपराध धारा सदर का सबूत पाए जाने से थाना बम्हनीडीह में धारा छत्तीसगढ़ कृषि पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 4, 6, 10, पशु क्रूरता अधिनियम की धारा 11(घ), एवं BNS की धारा 325 का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

प्रकरण के आरोपी नफीश खान एवं साहब लाल कुर्रे को गिरफ्तार कर दिनांक 13.11.2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा जा चुका है। प्रकरण के आरोपी तौफिक कुरैशी उर्फ अदनान जो घटना दिनांक से फरार था जिसकी लगातार पुलिस द्वारा पातासाजी की जा रही थी। जिसकी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के कुशल मार्गदर्शन में मुखबिर सूचना पर आरोपी को पकड़ा जिसको मवेशी तस्करी करने के संबंध में पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार किए जाने से विधिवत गिरफ्तार कर आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

सम्पूर्ण कार्यवाही निरी. राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बम्हनीडीह, उपनिरी पारस पटेलसायबर सेल प्रभारी एवं सायबर टीम, थाना बम्हनीडीह से ASI सुनील सिंह, आरक्षक पुनेश्वर आजाद, सचेंद्र साहू का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles