छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

चांपा में बारिश के बीच बाजे गाजे के साथ निकली भगवान परशुरामजी की भव्य शोभायात्रा…

चांपा। शहर में निकली भगवान परशुराम जी की शोभायात्रा से इंद्रदेव ने भी भक्तों पर खूब बौछारें की। परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन के बैनर तले आयोजित भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। चांपा के परशुराम भवन में 54 बटुकों का उपनयन संस्कार हुआ। आज दोपहर से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था। शाम को बूंदाबांदी के साथ ही बारिश भी शुरू हो गई। इस बीच भगवान परशुराम भवन से बाजे गाजे के साथ भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकली, जो लायंस चौक व विश्वेश्वरैया द्वार होते हुए भगवान परशुराम चौक में स्थापित भगवान परशुराम जी की प्रतिमा के पास पहुंची। यहां भव्य आतिशबाजी के साथ ही भगवान परशुराम जी की महाआरती हुई। शोभायात्रा में नगरपालिका सीएमओ प्रहलाद पाण्डेय, अध्यक्ष जय थवाईत सहित परशुराम ब्राह्मण युवा संगठन व अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

Related Articles