चांपा। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांपा में तहसीलदार चांपा पुलकित साहू ,भोला सिंग ठाकुर मुख्य नगर पालिका अधिकारी चांपा, प्राचार्य निखिल मसीह, प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव,उप प्राचार्य भास्कर शर्मा की उपस्थिति एवं प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी तथा अभिभावकों की विशेष उपस्थिति में शासन के निर्देशानुसार सत्र 2024-25 हेतु ऑनलाइन फार्म के आधार पर कक्षा पहली के छात्र छात्राओं की लाटरी के माध्यम से सूची निकाली गई।
प्रवेश के लिए कुल 138 छात्र छात्राओं के द्वारा आनलाइन आवेदन किया गया था। जिसमें 75 बालक एवं 45 बालिका सहित 120 आवेदन प्रवेश के पात्र पाए गए। जिसमें 24 बालिकाओं और 24 बालकों सहित कुल 48 छात्र छात्राओं का लाटरी के माध्यम से चयन किया गया। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने पर मंचासीन श्रीमान तहसीलदार चांपा एवं सीएमओ चांपा के द्वारा चयनित बच्चों एवं उपस्थित अभिभावकों को बधाई देते हुए छात्रों एवं संस्था की उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर प्राचार्य मसीह सर ने सभी चयनित बच्चों एवं अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी के सहयोग से पुरी पारदर्शिता के साथ चयन प्रक्रिया के तहत् सूची तैयार की गई है।चयनित बच्चों की सूची एवं प्रवेश के लिए आवश्यक प्रमाण पत्रों की सूची सूचना बोर्ड में चस्पा कर दिया गया है।आप सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों को शीघ्र बनवाकर निर्धारित तिथि तक कार्यलय में जमा करा दीजिए।
प्रभारी प्राचार्य रमाकांत साव ने बताया कि सभी आवश्यक प्रमाण पत्रों की जांच एवं सत्यापन दिनांक 15.05.2024 से 21.05.2024 तक सुबह 9.00 बजे से 12.00 बजे तक कार्यालय में किया जायेगा। अंतिम तिथि के पश्चात आने वाले बच्चों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन नहीं किया जायेगा। उन्होंने सभी अभिभावकों से अनुरोध किया कि अंतिम तिथि के पूर्व अपने बच्चों के प्रमाण पत्र सत्यापन कराकर प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण करा लेवें।शिक्षक रविंद्र द्विवेदी ने चयन प्रक्रिया में उपस्थित सभी अधिकारियों एवं अभिभावकों छात्र छात्राओं को उनके उपस्थिति एवं प्रवेश प्रक्रिया में सहयोग प्रदान करने के लिए आभार जताया।
इस अवसर पर लाटरी के माध्यम से चयन प्रक्रिया में विशेष सहयोग प्रदान करने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं में सेजेस विद्यालय के अजय अग्रवाल, श्रीमती रूपाली राठौर, श्रीमती नीलम चन्द्रा, श्रीमती सरोज देवांगन,कु. टिवंकल ताम्रकार, श्रीमती वर्षा तिवारी, निर्मला पटेल, कु प्रतिभा जांगड़े, अंजलि यादव, विजय यादव, रंजीत, शिवकुमार सहित समस्त सेजेस स्टाफ, कार्यालयीन स्टाफ विशेष रूप से उपस्थित थे।