Uncategorized

निर्धन कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन, पंजीयन शुरू …

img 20250427 wa0027281292635454909329768435 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। ईशिका लाइफ फाउंडेशन, जिसने हाल ही में ‘एक शाम शहीदों के नाम’ और ‘छत्तीसगढ़ गौरव रत्न सम्मान’ जैसे भव्य कार्यक्रमों का सफल आयोजन किया था, अब निर्धन कन्याओं के लिए सामूहिक विवाह समारोह आयोजित करने जा रहा है। इस पुनीत कार्य हेतु पंजीयन प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है और इच्छुक लाभार्थी फाउंडेशन से संपर्क कर सकते हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

स्व. ईशिका शर्मा की स्मृति में स्थापित इस फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल शर्मा ने बताया कि समाज में अनेक बेटियां आर्थिक अभाव के कारण विवाह से वंचित हैं। ऐसे परिवारों की सहायता के उद्देश्य से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है। विवाह की तिथि पंजीकृत जोड़ों की संख्या के आधार पर शीघ्र घोषित की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

कार्यक्रम में शामिल होने के इच्छुक लोग फाउंडेशन के संस्थापक गोपाल शर्मा से मोबाइल नंबर 9827945300 या 8085686868 पर संपर्क कर सकते हैं। पंजीयन की प्रक्रिया तेज गति से जारी है।गोपाल शर्मा ने कहा, “हमारा प्रयास है कि कोई भी बेटी अपने विवाह को लेकर चिंतित न रहे और कोई भी पिता अपनी बेटी के भविष्य के लिए परेशान न हो। समाज के सहयोग से हम इस नेक कार्य को सफल बनाएंगे।”

ज्ञात हो कि ईशिका शर्मा ने कम उम्र में मीडिया जगत में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की थीं। उनकी असमय मृत्यु के पश्चात् उनके पिता ने उनकी स्मृति में ईशिका लाइफ फाउंडेशन की स्थापना कर समाज सेवा का कार्य शुरू किया। फाउंडेशन द्वारा आयोजित पूर्व कार्यक्रमों में देशभर की कई जानी-मानी हस्तियों ने भाग लेकर आयोजन की शोभा बढ़ाई थी।

अब इस नए पहल से न केवल निर्धन कन्याओं को सम्मानपूर्वक जीवनसाथी मिलेगा, बल्कि समाज में समरसता और सहयोग की भावना भी मजबूत होगी।

Related Articles