छत्तीसगढ़जांजगीर चांपासक्ती

मालखरौदा पुलिस ने दो मामलों में जब्त की 74 पाव शराब, जिले भर में बेखौफ हो रही शराब की अवैध बिक्री, लगाम लगा पाने में पुलिस व आबकारी नाकाम…

उमेश साहू@सक्ती। जिले भर में शराब की अवैध बिक्री और परिवहन बेखौफ जारी है। पुलिस और आबकारी का डर नहीं होने के कारण जांजगीर चांपा के साथ ही सक्ती जिले में शराब का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है। पुलिस और आबकारी पर भी आए दिन इन अवैध कारोबारियों को संरक्षण देने का आरोप लगता रहा है। अवैध कारोबार पर नकेल कस पाने में पुलिस व आबकारी पूरी तरह नाकाम है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मालखरौदा पुलिस मुखबिर की सूचना पर पोता नहर पुल के पास संदिग्ध लोगों की छानबीन कर रही थी। इसी दौरान कुरदा गांव का किशन कुमार खूंटे अपनी बाइक में 40 पाव देशी शराब लेकर जा रहा था। तभी पुलिस ने उसे रोककर तलाशी ली, तब उसके कब्जे से 40 पाव देशी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने अवैघ तरीके से परिवहन कर रहे शराब और परिवहन में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

दूसरा मामला भी मालखरौदा थाना क्षेत्र का है, जहां पुलिस ने पोता चौक के पास नाकाबंदी कर संदिग्ध लोगों की जांच पड़ताल शुरू की। इसी दौरान ग्राम अंडा निवासी हरिदास महंत अपनी बाइक में 34 पाव देशी शराब लेकर वहां से गुजर रहा था। पुलिस ने उसे रोका और उसकी तलाशी लेने पर उसके पास से बड़ी मात्रा में शराब मिला। शराब का अवैध तरीके से परिवहन करने के मामले में पुलिस ने शराब व घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। इस कार्रवाई में निरीक्षक कृष्णाचंद मोहले के मार्गदर्शन में एसआई सुकुल सिंह सिदार, आरक्षक मनोज खटर्जी, महेन्द्र कंवर, वीरेन्द्र शांडिल्य की भूमिका महत्वपूर्ण रही।

Related Articles