

सक्ती। थाना सक्ती क्षेत्र में वाहन चोरी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी किया गया छोटा हाथी वाहन और लोहे का नांगर बरामद किया है।


प्रार्थी शिवम वर्मा निवासी रानीसागर पारा, सक्ती ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 10 अगस्त 2025 की शाम करीब 7 बजे उन्होंने अपना छोटा हाथी वाहन (क्रमांक CG 10C/7592) पीला महल के सामने रोड किनारे लॉक कर खड़ा किया था और घर चले गए। अगले दिन सुबह वाहन गायब था। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव व एसडीओपी मनीष कुंवर के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर संदेही यश थरवानी, अशोक देवांगन उर्फ पाकुदाउ और मनोज देवांगन (तीनों निवासी सक्ती) से पूछताछ की गई। पूछताछ में आरोपियों ने वाहन चोरी की बात स्वीकार की।
आरोपियों ने बताया कि वे एक सप्ताह पहले सकर्रा गांव में रोड किनारे ट्रैक्टर का लोहे का नांगर देखकर चोरी करने का योजना बनाए थे, जिसके लिए उन्हें चार पहिया वाहन की जरूरत थी। 11 अगस्त की रात उन्होंने रानीसागर पारा से छोटा हाथी वाहन चोरी किया और उसी से सकर्रा से नांगर चोरी कर लोड किया। पकड़े जाने के डर से दोनों सामान बुधवारी बाजार के पानी टंकी के पीछे छुपा दिए थे।
पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर वाहन और लोहे का नांगर जब्त किया। जांच में पता चला कि यश थरवानी पहले भी लूट, हत्या, अवैध शराब भंडारण जैसे मामलों में और अशोक देवांगन नकबजनी व मारपीट के मामलों में संलिप्त रहा है।आरोपियों पर धारा 303(2), 61(2), 112(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक लखन लाल पटेल, प्रभारी सायबर सेल निरीक्षक अमित सिंह सहित पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।