छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

संजयनगर के 5 हजार लोगों को हटाने रेलवे ने थमाया नोटिस, पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने लिया वस्तुस्थिति का जायजा, देवांगन ने विधायक व सांसद पर ली चुटकी…

जांजगीर-चांपा। चांपा में रेलवे की भूमि पर संजय नगर बसा है, जहां की आबादी करीब पांच हजार है। ये लोग करीब पांच दशक से यहां निवासरत है। इस बीच रेलवे ने कई बार इन्हें जगह खाली करने नोटिस भी थमाया, लेकिन नोटिस देकर रेलवे भूल गया। रेलवे ने एकबार फिर यहां के लोगों को नोटिस देकर जगह छोड़ने की हिदायत दी है, जिससे मोहल्लेवासी बेहद परेशान हैं। इसकी खबर पाकर पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने संजय नगर पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मोतीलाल देवांगन को अपने बीच पाकर सैकड़ों महिला-पुरूषों ने उन्हें ज्ञापन सौंपते हुए मदद की गुहार लगाई है। पूर्व विधायक देवांगन ने सबको विश्वास दिलाया है कि उनकी समस्या के निराकरण के लिए हर स्तर की लड़ाई लड़ेंगे। आगे देवांगन ने कहा कि भाजपा के क्षेत्रीय विधायक और सांसद की जवाबदारी है कि वे रेलवे विभाग से पहल कर यहाँ के निवासियों के साथ न्याय करते, किंतु पहल करना तो दूर आज तक इतनी घनी आबादी के संजय नगर में शायद ही उनका दर्शन हुआ हो। इस संबंध में देवांगन ने कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा से भेंट कर पीड़ितों के साथ मिलने का सोमवार को समय मांगा और किसी तरह इस समस्या के निराकरण का आग्रह किया, जिस पर कलेक्टर ने सार्थक पहल करने का भरोसा दिलाया है।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन का लगातार जनसंपर्क अभियान चल रहा है। उन्होंने चांपा के वार्ड नंबर 15 और 16 कोटाडबरी की जनता से जनसंपर्क किया। पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन ने वार्ड की समस्याओं से अवगत होकर नगरपालिका सीएमओ प्रहलाद पाण्डेय को फ़ोन पर अवगत कराते हुए निराकरण के निर्देश दिए। साथ ही 19 दिसंबर को चांपा से प्रारंभ हो रहे जांजगीर-चांपा विधानसभा में भारत जोड़ो सह पदयात्रा में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। पदयात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्पीकर डॉक्टर चरणदास महंत होंगे। पदयात्रा दोपहर तीन बजे जगन्नाथ मठ से प्रारंभ होगी।

Related Articles