खरसियाछत्तीसगढ़

अक्षय तृतीया पर भगवान परशुराम का जन्मोत्सव ब्राह्मण समाज खरसिया ने धूमधाम से मनाया…

0 प्रस्तावित परशुराम भवन का भी नारियल फोड़कर पूजन किया गया…

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

खरसिया। अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर ब्राह्मण समाज कार्य द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी आराध्य देव भगवान परशुराम का जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया। परशुराम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने ब्राह्मण समाज खरसिया एवं परशुराम ट्रस्ट के सानिध्य में समाज के युवाओं द्वारा 3 दिनों तक विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें मेहंदी सजाओ, थाली सजाओ, कैरम बोर्ड, लूडो, बैडमिंटन तथा क्रिकेट प्रतियोगिता सहित विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया था।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

जिसमें समाज के युवा महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। तत्पश्चात 22 अप्रैल शनिवार को प्रातः 10:00 भगवान परशुराम चौक में स्थापित स्मारक स्थल पर भगवान परशुराम की प्रतिमा में ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पूजन आरती के पश्चात युवाओं द्वारा विशाल मोटरसाइकिल रैली निकाली गई, जो शहर भ्रमण करते हुए स्मारक भगवान परशुराम चौक पहुंचकर समाप्त हुई।

शाम को प्रस्तावित परशुराम भवन स्थल पर समाज के सैकड़ों लोग जिसमें महिलाओं एवं बच्चे भी शामिल थी की उपस्थिति में परशुराम धर्मदा ट्रस्ट के प्रमुख ट्रस्टी पंडित जगन्नाथ शर्मा जी के कर कमलों से परशुराम भगवान के लिए विधिवत नारियल फोड़कर पूजन किया गया। उसके बाद ढोल ताशे आदिवासी करमा नृत्य एवं डीजे की धुन पर रिमझिम बरसात के बीच विशाल शोभायात्रा निकाली गई, जो नगर भ्रमण करते हुए परशुराम चौक स्मारक स्थल पर समाप्त हुई।

जहां पूजन अर्चन कर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतियोगिताए प्रथम एवं द्वितीय आए बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया शोभा यात्रा के दौरान नगर में जगह-जगह विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा पेयजल आइसक्रीम कोल्ड ड्रिंक के साथ समाज के लोगों का स्वागत किया गया ब्राह्मण समाज खरसिया एवं परशुराम ट्रस्ट ने सभी का आभार प्रकट किया।

Related Articles