Uncategorized

जांजगीर-चांपा की टीम इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट में छाई, लगातार दो जीत के साथ टॉप पर …

img 20250419 wa00433272397657243404128 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ (CSCS) द्वारा आयोजित सीनियर 20-20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट प्रतियोगिता में जांजगीर-चांपा की टीम जबरदस्त प्रदर्शन कर रही है। टीम ने अपने लीग के लगातार दो मुकाबले जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहला स्थान हासिल कर लिया है। ताजा मुकाबले में जांजगीर-चांपा ने कांकेर को उसके ही होम ग्राउंड में 30 रनों से हराया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए जांजगीर-चांपा ने 20 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 125 रन बनाए। कप्तान शाबान खान ने 30 रन, प्रवीण केवट ने 23 रन और सौरभ जायसवाल ने 18 रन का योगदान दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कांकेर की टीम केवल 95 रन पर सिमट गई। जांजगीर-चांपा के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया—आदित्य यादव और हर्ष राठौर ने चार-चार विकेट झटक कर मैच का रुख पलट दिया, जबकि लब्याम राजपूत को दो विकेट मिले।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

इस जीत के साथ टीम सेमीफाइनल की दौड़ में मजबूत दावेदार बन गई है। इससे पहले जांजगीर-चांपा ने अपना पहला मुकाबला कवर्धा से जीतकर विजयी अभियान की शुरुआत की थी। टीम का अगला मैच 20 अप्रैल को नारायणपुर से होगा। अगर यह मुकाबला भी जांजगीर-चांपा जीतती है, तो सेमीफाइनल में उसका प्रवेश लगभग तय माना जा रहा है।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव पद्मेश शर्मा ने बताया कि खिलाड़ियों की इस कामयाबी के पीछे उनकी कड़ी मेहनत और एसोसिएशन की तैयारी है। प्रतियोगिता के लिए 15 दिवसीय अभ्यास कैंप पेंडी स्थित मिनी स्टेडियम में लगाया गया था, जिसमें खिलाड़ियों को हर पहलू पर प्रशिक्षण दिया गया। इस कैंप के बाद एक मजबूत टीम का चयन किया गया जो अब मैदान में अपना दमखम दिखा रही है।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन का समर कैंप 1 मई से – पिछले वर्षों की तरह इस बार भी जिला क्रिकेट एसोसिएशन जांजगीर-चांपा समर कैंप आयोजित कर रहा है। यह समर कैंप 1 मई से सुबह 6:30 बजे पेंडी स्थित मिनी स्टेडियम में शुरू होगा। इच्छुक खिलाड़ी पंजीयन फॉर्म ऑनलाइन ग्राफिक्स चांपा, सोनू स्पोर्ट्स जांजगीर से प्राप्त कर सकते हैं या फिर 1 मई को सीधे मैदान पर आकर पंजीयन करा सकते हैं। यह कैंप पूर्णतः रजिस्टर्ड संस्था द्वारा आयोजित किया जा रहा है, जो छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ से मान्यता प्राप्त है।

Related Articles