शिक्षा सत्र शुरू होने के दो माह बाद भी छात्रों को किताबें नहीं मिलीं, पूर्व पार्षद ने जताई नाराज़गी …


जांजगीर-चांपा। जिले में नई शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत को दो माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक शासकीय स्कूलों में शासन द्वारा प्रदत्त पुस्तकें छात्रों को उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर चांपा के कांग्रेस नेता मोहम्मद इकबाल अंसारी ने जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर को ज्ञापन सौंपा है।



ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शासन ने पुराने बुक्स को वापस लेकर नई पुस्तकें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन आज तक छात्र-छात्राओं को पुस्तकें नहीं मिली हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अंसारी ने मांग की है कि शीघ्र ही सभी शासकीय व प्राइवेट विद्यालयों में किताबें उपलब्ध कराई जाएं, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।
उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय पर किताबें नहीं दी जाती हैं, तो यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से तत्काल संज्ञान लेने और व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषित की गई है।