Uncategorized

शिक्षा सत्र शुरू होने के दो माह बाद भी छात्रों को किताबें नहीं मिलीं, पूर्व पार्षद ने जताई नाराज़गी …

img 20250821 wa00727419885123031866083 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में नई शिक्षा सत्र 2025-26 की शुरुआत को दो माह से अधिक समय बीत चुका है, लेकिन अब तक शासकीय स्कूलों में शासन द्वारा प्रदत्त पुस्तकें छात्रों को उपलब्ध नहीं हो पाई हैं। इस गंभीर समस्या को लेकर चांपा के कांग्रेस नेता मोहम्मद इकबाल अंसारी ने जिला शिक्षा अधिकारी जांजगीर को ज्ञापन सौंपा है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech
img 20250831 1839407319088866060186395 Console Corptech

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि शासन ने पुराने बुक्स को वापस लेकर नई पुस्तकें उपलब्ध कराने की प्रक्रिया शुरू की थी, लेकिन आज तक छात्र-छात्राओं को पुस्तकें नहीं मिली हैं। इससे बच्चों की पढ़ाई पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। अंसारी ने मांग की है कि शीघ्र ही सभी शासकीय व प्राइवेट विद्यालयों में किताबें उपलब्ध कराई जाएं, ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय पर किताबें नहीं दी जाती हैं, तो यह छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी से तत्काल संज्ञान लेने और व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की है।प्रतिलिपि जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी को भी प्रेषित की गई है।

Related Articles