चांपा में शारदीय नवरात्रि पर्व की तैयारियां, माँ समलेश्वरी मंदिर में घृत व तेल ज्योति कलश हेतु शुरू हुई बुकिंग …


चांपा। आगामी शारदीय नवरात्रि पर्व के अवसर पर श्री माँ समलेश्वरी मंदिर, चांपा में विशेष धार्मिक आयोजन की तैयारियां प्रारंभ हो चुकी हैं। मंदिर प्रबंधन समिति ने श्रद्धालुओं को सूचित किया है कि दिनांक 22 सितम्बर 2025 से 01 अक्टूबर 2025 तक मंदिर परिसर में माँ समलेश्वरी के दरबार में विशेष पूजा-अर्चना एवं दीप प्रज्वलन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।


श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे अपनी मनोकामना दीप प्रज्वलित कर पुण्य के भागी बनें। इसके लिए घृत ज्योति कलश की राशि 1101 रुपये एवं तेल ज्योति कलश की राशि 701 रुपये निर्धारित की गई है। इच्छुक श्रद्धालु रसीद प्राप्त करने हेतु विजय सोनी (मंगलम ज्वेलर्स, सदर बाजार, चांपा) अथवा किशनलाल कन्हैया सोनी (समलाई चौक, चांपा) से संपर्क कर सकते हैं।माँ समलेश्वरी मंदिर समिति ने श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर धार्मिक उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।