छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

डेस्टिनेशन इंग्लिश मीडियम स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव …

img 20240209 wa00063880499149048285936 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। डेस्टिनेशन इंगलिश मीडियम स्कूल जांजगीर का वार्षिकोत्सव हर वर्ष की भांति होटल ग्रीन पार्क में मनाया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री मनोज पांडेय सर प्रिंसिपल विवेकानंद स्कूल जांजगीर, विशिष्ट अतिथि श्री अखिलेश कटक्वार प्रिंसिपल ज्ञानदीप स्कूल जांजगीर, खजांची कुम्हार एडिशनल कमिश्नर नगर निगम कोरबा, अजय सोनी जी सोशल वर्कर चाम्पा, विष्णु यादव पार्षद वार्ड क्रमांक 7, उमेश राठौर वार्ड क्रमांक 12 एवं संस्था के प्रिंसिपल श्री रवि शंकर निर्मलकर उपस्थित रहे । कार्यक्रम में नन्हे नन्हे बच्चो ने रंग बिरंगे परिधान में नृत्य के माध्यम से दर्शकों का मन मोह लिया । क्लास 9 और 10 कि लड़कियों के द्वारा नारी शिक्षा पर एक डांस और एक्ट किया गया जिसे दर्शकों का भरपूर वाहवाही मिली । होटल ग्रीन पार्क का मैदान पालकों से खचाखच भरा रहा । राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा पर स्कूल के बच्चो के द्वारा रामायण का चित्रण भी किया गया जिसका सभी ने तालियों से स्वागत किया । क्लास 7 के बच्चों ने शिव तांडव में शानदार प्रस्तुति दी । कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के वाईस प्रिंसिपल मैडम श्रद्धा ऋतु निर्मलकर सभी टीचर्स शिवम सर, बाबा भैया, रुचि पांडेय, मनीषा यादव, सृष्टि शर्मा, सपना मैडम, सुशीला मैडम, राजेश्वरी मैडम, आदर्श सर, मसीह मैडम, मयंक सर, नीलिमा मैडम, कामिनी मैडम, ज्योति मैडम, विजय लक्ष्मी मैडम एवं सभी स्टाफ ने भरपूर योगदान दिया ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

Related Articles