Uncategorized

हत्या के प्रयास के मामले में 1 साल से फरार आरोपी गिरफ्तार …

img 20250906 wa00687264496629369258408 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले की चांपा पुलिस ने हत्या के प्रयास के मामले में एक वर्ष से फरार चल रहे आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। आरोपी को रायगढ़ से घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी बिल्डिंग के प्रथम तल से कूदकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन जवानों की सूझबूझ और तत्परता से उसे दौड़ाकर दबोच लिया गया।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर आरोपी की लगातार तलाश की जा रही थी। मामले में फरार आरोपी की पहचान जगदीश कर्ष उर्फ कोली पिता अर्जुन लाल बरेठ, उम्र 25 वर्ष निवासी तिलक नगर चांपा के रूप में हुई।

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

7 जुलाई 2025 को प्रार्थी गणेश कर्ष ने थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका भाई कार्तिक राम कर्ष, जो PIL कंपनी में नौकरी करता है, काम से लौटने के बाद जगन्नाथ रथयात्रा देखने गया था। उसी दौरान मोहल्ले का युवक जगदीश कर्ष उर्फ कोली उसे जबरदस्ती शराब पीने ले जाने का दबाव डाल रहा था। मना करने पर आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धारदार चाकू से पेट पर प्राणघातक हमला कर दिया, जिससे कार्तिक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आरोपी फरार हो गया था।सूचना मिलने पर पुलिस ने रायगढ़ में घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार किया तथा उसके कब्जे से धारदार चाकू भी बरामद किया गया।पुलिस ने आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता, सहायक उप निरीक्षक अरुण कुमार सिंह, बाबूलाल दिवाकर तथा आरक्षक वीरेश सिंह और खेमचरण राठौर की विशेष भूमिका रही।

Related Articles