Uncategorized

साय सरकार की बड़ी घोषणा, छत्तीसगढ़ में खोले जाएंगे एक लाख साक्षरता केंद्र …

img 20240910 wa00354979750234774828344 Console Corptech

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक वर्ष के भीतर एक लाख साक्षरता केंद्र खोले जाएंगे। इससे असाक्षर लोगों को साक्षर किया जा सकेगा। 10 लाख लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य रखा गया है । अंतररराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर राजधानी के पं. दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित उल्लास मेले में मुख्यमंत्री साय ने इसकी घोषणा की उन्होंने कहा कि निरक्षर होने पर लोगों का जीवन कठिन हो जाता है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार के मंत्री का नाम लिए बगैर हमला बोला और कहा कि पिछली सरकार के एक मंत्री ने कोरवा परिवार के संयुक्त खाते की 25 एकड़ जमीन धोखाधड़ी करके पंजीकृत करा ली थी।श्री साय ने कहा हमको अपने प्रदेश को विकसित रूप में खड़ा करना है। शिक्षा विकास का मूलमंत्र है।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

सीएम साय ने युवाओं को नसीहत दी और कहा कि शिक्षा में डिग्री प्राप्त कर के सिर्फ सरकारी नौकरी पाना मकसद नहीं है। शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है। एक शिक्षित और निरक्षर व्यक्ति के जीवन में बहुत अंतर होता है। हमारा देश शिक्षा के क्षेत्र में विश्व गुरु रहा है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शिक्षा को बढ़ाने के लिए अदम्य प्रयास कर रहे हैं। साक्षरता दिवस पर आयोजन पिछले पांच सालों से बंद कर दिए गए थे।

Related Articles