Uncategorized

पूर्व नपा सीएमओ स्व. शशि शुक्ला के जन्मदिवस के अवसर पर स्कूली क्षात्र-क्षात्राओ को बांटा गया चरण पादुका …

img 20240720 wa00163550396183933306595 Console Corptech

चांपा। आज दिनांक 20 जुलाई 2024 को शासकीय कन्या पूर्व माध्यमिक शाला टाउन चाम्पा में पूर्व नगर पालिका सीएमओ स्व. शशि शुक्ला के जन्मदिवस के अवसर पर उनके सुपुत्र विद्यालय के शिक्षक राजीवनयन शुक्ला एवं पुत्री श्रीमती रमा पांडे के द्वारा, माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक श्रीमती अपरा दीवान के मुख्य आथित्य में चरण पादुका वितरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech
img 20240720 wa00078719921117255786849 Console Corptech

इस अवसर पर सिर्फ माध्यमिक कि नहीं प्राथमिक शाला के अध्यनरत सभी बच्चों को भी चरण पादुका/मोजा प्रदान किया गया। टाउन साल के 67 बच्चों को जूता /मोजा का सेट प्रदान किया गया है।इस अवसर पर मंच संचालन कर रहे विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र जायसवा द्वारा स्वर्गीय शुक्ला के द्वारा समाज के हित किए गए अच्छे कार्यों के बारे में विस्तार से बताया गया।चाम्पा नगर के सीएमओ रहते उनके द्वारा उनके अच्छे कार्यकाल को याद किया गया व विद्यालय के शिक्षक राजीवनयन शुक्ला द्वारा जो चरण पादुका का वितरण किया गया इसका सराहना किया गया।समाज में विरले ही ऐसे कर पाते हैं
इस अवसर पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक राजेंद्र जायसवाल, राजीव नयन शुक्ला, रविंद्र राठौर, रामाधार यादव, नम्रता दुबे, सत्यभामा जायसवाल, रागिनी चतुर्वेदी, रवि भावनानी, उपस्थित थे

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

Related Articles