Uncategorized

किकिरदा में 6 लोगों को कूत्ते ने काटा …

img 20240817 225024118494039184386416 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/सक्ती। सक्ती जिले के किकिरदा गांव मे बीते दिनों सुबह एक कुत्ते ने छ: लोगों को काट दिया। जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिर्रा लाया गया जिनका स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक प्राथमिक उपचार कर दवा आदि देकर छूटी दिए। जिसमें नेहा जायसवाल 9 वर्ष, मीनाबाई जायसवाल 60 वर्ष, रम्हैया आदित्य 65 वर्ष, आलोक सिंह 21 वर्ष, निर्मल आदित्य 12 वर्ष और चूणामणि देवांगन 26 वर्ष सभी निवासी किकिरदा को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिर्रा में ईलाज हेतु लाया गया। प्राथमिक उपचार कर दवा आदि देकर छूटी कर दी गई।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 01 at 13.56.11 Console Corptech

WhatsApp Image 2025 10 01 at 21.40.40 Console Corptech

Related Articles