Uncategorized

हाथकरघा विभाग में एसीबी का छापा, हैंडलूम निरीक्षक घूस लेते पकड़ा गया, कार्रवाई जारी …

img 20250103 1551192865055637490130246 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। चांपा स्थित हाथकरघा विभाग में आज एक बड़ी कार्रवाई के दौरान एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने घूसखोरी के मामले में विभाग के हैंडलूम निरीक्षक हरेकृष्ण चौहान 50 हजार की राशि घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई शिकायत मिलने के बाद योजनाबद्ध तरीके से की गई।

मामला तब सामने आया जब एक व्यक्ति ने एसीबी को शिकायत दी कि हथकरघा विभाग हैंडलूम निरीक्षक उनसे किसी कार्य को पूरा करने के लिए रिश्वत मांग रहा है। शिकायत की पुष्टि के बाद एसीबी ने योजना बनाकर ट्रैप लगाया। आज जब शिकायतकर्ता ने हैंडलूम निरीक्षक को रिश्वत की रकम सौंपी, उसी समय एसीबी की टीम ने छापा मारकर आरोपी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

आरोपी हरेकृष्ण चौहान, हैंडलूम निरीक्षक

एसीबी के अधिकारियों ने बताया कि आरोपी हैंडलूम निरीक्षक के पास से रिश्वत की राशि जब्त कर ली गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, और यह जांच की जा रही है कि घूसखोरी के इस नेटवर्क में और कौन-कौन शामिल हो सकता है।

इस कार्रवाई के बाद स्थानीय लोगों में चर्चाओं का बाजार गर्म है। कई लोग इस कदम की सराहना कर रहे हैं और इसे भ्रष्टाचार के खिलाफ एक सख्त संदेश मान रहे हैं।एसीबी अधिकारियों ने भरोसा दिलाया है कि मामले की निष्पक्षता से जांच की जाएगी और दोषियों को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा।

Related Articles