
चांपा। राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत डीएमसी आर के तिवारी एवं बीईओ एम डी दीवान के मार्गदर्शन में विकासखंड स्तरीय क्विज प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी भवन में किया गया ।इसमें कक्षा पांचवी से आठवीं तक के विद्यालय स्तर के छात्रों ने भाग लिया ।क्विज प्रतियोगिता में छात्रों से विज्ञान एवं गणित विषय से सम्बंधित प्रश्न पूछें गए । प्रतियोगिता का आयोजन बीआरसी हीरेन्द्र बेहार एवं प्राचार्य बजरंग श्रीवास के आतिथ्य में किया गया ।इस अवसर पर बीआरसी हीरेन्द्र बेहार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य बच्चों में गणित और विज्ञान के प्रति रूचि उत्पन्न करना और शैक्षिक रूप से आगे बढ़ाना है । क्विज में भाग लेने से बच्चों में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का अनुभव होता है । क्विज ज्ञान के अंतराल की पहचान कर आगे कौशल को मजबूत करने के लिए आत्मविश्वास जागृत करता है । ममता जायसवाल ने कहा कि क्विज बच्चों में जिज्ञासा जगाते है और अवधारणाओं को तलाशने और समझकर रचनात्मक सोच के लिए प्रेरित करते है । उन्होंने सभी बच्चों को आत्मविश्वास के साथ अध्यापन करने के लिए प्रोत्साहित किया । क्विज प्रतियोगिता में निर्णयक टीम ममता जायसवाल , रजनी डहरिया , संतोष किशोर और तुलेश्वर देवांगन ने बच्चों से गणित और विज्ञान विषय के रुचिकर प्रश्न पूछे। बच्चों ने बेहद आत्मविश्वास के साथ प्रश्नों का जवाब देकर अपनी प्रतिभा दिखयी । सभी बच्चों से सवाल करने के बाद निर्णायक टीम अंक देकर क्विज प्रतियोगिता के विजेताओं का परिणाम जारी किया । क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नैनशी यादव पूर्व माध्यमिक शाला सोनाईडीह , द्वितीय स्थान उमा साहू पूर्व माध्यमिक शाला बिर्रा एवं तृतीय स्थान प्रेम कुमार रात्रे पूर्व माध्यमिक शाला भोजपुर चांपा ने प्राप्त किया । विजेताओं को मोमेंटो एवं सभी प्रतिभागियों को मेडल पहनाकर पुरस्कृत किया गया । इस अवसर पर सुशील शर्मा , शैलेष दुबे , शरद चतुर्वेदी , शिवप्रकाश जायसवाल , साधराम डडसेना सहित शिक्षकगण उपस्थित थे ।