

जांजगीर-चांपा। त्योहार के सीजन में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।


थाना चांपा पुलिस ने दो आरोपियों को 21 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान –
1️⃣ संतोष यादव पिता बनाउ राम यादव (उम्र 35 वर्ष), निवासी भैंसा बाजार, चांपा
2️⃣ खोलू सहिस पिता कन्हैया लाल सहिस (उम्र 47 वर्ष), निवासी खीरसालीपारा, वार्ड क्रमांक 10, चांपा — के रूप में हुई है।
मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए भैंसा बाजार क्षेत्र से आरोपी संतोष यादव को 15 लीटर तथा खीरसालीपारा क्षेत्र से आरोपी खोलू सहिस को 6 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित पकड़ा। कुल 21 लीटर देशी शराब जब्त कर दोनों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।गिरफ्तारी के पश्चात दोनों आरोपियों को विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई।पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि त्योहारों के दौरान अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई जारी रखें ताकि समाज में कानून-व्यवस्था बनी रहे।
निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), ASI अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक नरसिंह वर्मन, आरक्षक मुद्रीका दुबे, वीरेश सिंह एवं जय उरांव की विशेष भूमिका रही।