Uncategorized

21 लीटर कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल …

img 20251021 wa00288739686976836860794 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। त्योहार के सीजन में अवैध शराब की बिक्री पर लगाम कसने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर जिलेभर में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत चांपा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.23 1 Console Corptech

थाना चांपा पुलिस ने दो आरोपियों को 21 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान –
1️⃣ संतोष यादव पिता बनाउ राम यादव (उम्र 35 वर्ष), निवासी भैंसा बाजार, चांपा
2️⃣ खोलू सहिस पिता कन्हैया लाल सहिस (उम्र 47 वर्ष), निवासी खीरसालीपारा, वार्ड क्रमांक 10, चांपा — के रूप में हुई है।

WhatsApp Image 2025 10 16 at 15.17.22 2 Console Corptech

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने छापामार कार्रवाई करते हुए भैंसा बाजार क्षेत्र से आरोपी संतोष यादव को 15 लीटर तथा खीरसालीपारा क्षेत्र से आरोपी खोलू सहिस को 6 लीटर कच्ची महुआ शराब सहित पकड़ा। कुल 21 लीटर देशी शराब जब्त कर दोनों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।गिरफ्तारी के पश्चात दोनों आरोपियों को विधिवत न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

यह कार्रवाई अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन एवं SDOP चांपा यदुमणि सिदार के नेतृत्व में की गई।पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया है कि त्योहारों के दौरान अवैध शराब के निर्माण, परिवहन और बिक्री में लिप्त लोगों पर कठोर कार्रवाई जारी रखें ताकि समाज में कानून-व्यवस्था बनी रहे।

निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चांपा), ASI अरुण सिंह, प्रधान आरक्षक नरसिंह वर्मन, आरक्षक मुद्रीका दुबे, वीरेश सिंह एवं जय उरांव की विशेष भूमिका रही।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे