Uncategorized

नशीली टैबलेट की तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, 4320 नग टेबलेट जब्त …

img 20251028 wa00016796840729187262355 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। थाना जांजगीर एवं सायबर पुलिस की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से नशीली टेबलेट की बिक्री हेतु परिवहन कर रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गई हैं।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि केरा रोड स्थित पेट्रोल पंप के पास एक व्यक्ति बुलेट मोटर साइकिल में नशीली टैबलेट बिक्री हेतु रखे हुए है। सूचना पर पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर रेड की। इस दौरान एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में खड़ा मिला, जिसकी पहचान सन्नू कश्यप (उम्र 33 वर्ष), निवासी ग्राम मुड़पार, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा के रूप में हुई।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

आरोपी की तलाशी लेने पर कुल 4320 नग पाइवोन स्पा प्लस नशीली टेबलेट जिसकी कीमत लगभग ₹42,768, एक बुलेट मोटरसाइकिल, ₹8,000 नगद राशि एवं एक मोबाइल फोन बरामद किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध धारा 21(सी), 29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में की गई।इस सफल अभियान में निरीक्षक मणिकांत पांडे (थाना प्रभारी जांजगीर), सहायक उप निरीक्षक नरेंद्र डिक्सेना, थाना स्टाफ सहित सायबर टीम प्रभारी सागर पाठक एवं उनकी टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Related Articles