Uncategorized

राजस्व से जुड़े प्रकरणों के लिए जनसामान्य को न हो परेशानी – कलेक्टर …

img 20251113 wa00633868022903538930139 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने कलेक्टोरेट सभाकक्ष में राजस्व विभाग के अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने राजस्व प्रकरणों की निराकरण की स्थिति की जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने नामांतरण, खाता विभाजन, सीमांकन, डायवर्सन, त्रुटि सुधार, भू-अर्जन सहित अन्य विषयों की अद्यतन स्थिति की जानकारी लेते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को प्रकरणों के त्वरित समाधान के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console CorptechWhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

कलेक्टर ने कहा कि एग्रीस्टैक अंतर्गत ऐसे कृषक जिनका यूएफआर लंबित है उनका धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व अभियान के रूप में पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कृषकों को सूचना देने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी एसडीएम को राजस्व, कृषि, खाद्य और सहकारिता विभाग के साथ समन्वय बनाकर लगातार समितियों में निराकरण के लिए शिविर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी तहसीलदार, नायब तहसीलदार और पटवारी को निर्देश दिए कि जो भी एग्रीस्टैक में यूएफआर अप्रुअल के लिए आ रहा हो उसे तत्काल अपु्रव्य कर निराकरण करें। कलेक्टर ने आरबीसी 6-4 के लंबित प्रकरणों की जानकारी लेते हुए सभी प्रकरणों में विधिवत प्रक्रिया का पालन करते हुए एक माह के भीतर निराकरण के निर्देश दिए। जिससे संबंधित व्यक्ति को समय पर सहायता राशि मिल सके।

WhatsApp Image 2026 01 02 at 18.12.34 1 Console Corptech

कलेक्टर ने कहा कि नामांतरण, बंटवारा और भूमि विवाद से संबंधित प्रकरणों के निपटारे में विलंब न हो। उन्होंने कहा कि ऋण पुस्तिका संबंधी कार्यों को लेकर किसानों को परेशानी नहीं होनी चाहिए। कलेक्टर ने राजस्व अधिकारियों को ई-कोर्ट के माध्यम से संचालित न्यायालयीन प्रकरणों की स्थिति की सिलसिलेवार समीक्षा करने के निर्देश दिए।

Related Articles