Uncategorized

जमीन बिक्री में लाखों की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी कुछ ही घंटों में गिरफ्तार —  पुलिस की त्वरित कार्रवाई …

img 20251122 wa00453605753091389767507 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जमीन बिक्री के नाम पर कूटरचना कर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को जांजगीर पुलिस ने महज़ कुछ घंटों में गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की पूरे क्षेत्र में सराहना की जा रही है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

थाना जांजगीर में दर्ज प्रकरण के अनुसार आरोपी सुनिल सिंह (39 वर्ष), पिता श्याम सिंह, निवासी वार्ड क्रमांक 06, अनंत बिहार कॉलोनी, जांजगीर द्वारा प्रार्थी रजत सुल्तानिया, निवासी नैला को जांजगीर के कैनाल सिटी के आगे स्थित वृंदावन कॉलोनी में गलत चौहद्दी दिखाकर और दूसरे की जमीन को अपनी बताकर बिक्री कर दी गई। आरोपी ने कूटरचित तरीके से विक्रय पत्र तैयार कर जमीन का सौदा किया और प्रार्थी से 2,50,000 रुपये प्राप्त किए।इस मामले में थाना जांजगीर में दिनांक 21.11.25 को धारा 318(4), 338, 336(3), 340(2) BNS के तहत जांच शुरू की गई।

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

पुलिस अधीक्षक जांजगीर-चांपा विजय कुमार पाण्डेय के निर्देश पर कार्रवाई को गंभीरता से लेते हुए, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में जांजगीर पुलिस की टीम ने आरोपी की सकुनत में घेराबंदी कर उसे धर दबोचा। पूछताछ में आरोपी ने धोखाधड़ी की पूरी वारदात स्वीकार कर ली।विधिवत गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय तथा प्रधान आरक्षक आलोक शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे