Uncategorized

शादी से लौट रहे बारातीयों की स्कॉर्पियो और ट्रक में भीषण टक्कर, 5 की दर्दनाक मौत, 3 गंभीर, देर रात हुई दिल दहला देने वाली घटना …

img 20251126 wa00253480375288102825872 Console Corptech

जांजगीर-चांपा/नवागढ़।पंतोरा से शादी समारोह से लौट रहे बारातियों की स्कॉर्पियो और ट्रक के बीच सुकली के पास देर रात लगभग 12:30 बजे दर्दनाक दुर्घटना हो गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बिलासपुर रेफर किया गया है। हादसे ने पूरे नवागढ़ क्षेत्र को शोक में डुबो दिया है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptech WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.20.49 Console Corptech

मृतकों की पहचान इस प्रकार है—

WhatsApp Image 2025 10 30 at 13.24.20 Console Corptech

1. विश्वनाथ देवांगन, पिता सुखरु देवांगन, उम्र 43 वर्ष

2. राजेंद्र कश्यप, पिता कोमल कश्यप, उम्र 27 वर्ष (आर्मी जवान)

3. पोमेश्वर जलतारे, पिता पुरषोत्तम जलतारे, उम्र 33 वर्ष (आर्मी जवान)

4. भूपेंद्र साहू, पिता रेशम साहू, उम्र लगभग 40 वर्ष

5. कमलनयन साहू, पिता रामचरण साहू, उम्र 22 वर्ष

सभी मृतक सड़कपारा शांतिनगर, नगर पंचायत नवागढ़ के निवासी बताए जा रहे हैं।

हादसे में शामिल वाहन— स्कॉर्पियो क्रमांक CG 11 BS 3974, ट्रक क्रमांक OD 23 P 6037

सूत्रों के अनुसार, जयराम देवांगन पिता विमल देवांगन का बारात पंतोरा तक गया था और वहां से लौटते वक्त यह दुर्घटना हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त होकर पूरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में चीख-पुकार मच गई।घटना की जानकारी मिलते ही नवागढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची – पुलिस ने मृतकों के शव को बाहर निकालकर जिला अस्पताल जांजगीर भेजा, जहां पंचनामा और पोस्टमार्टम की प्रक्रिया जारी है। वहीं, घटनास्थल से दोनों वाहनों को थाने लाने की कार्रवाई की जा रही है।

गांव में पसरा मातम – एक ही गांव के पांच युवकों की मौत से सड़कपारा शांतिनगर में मातम छा गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दोनों आर्मी जवानों की मृत्यु से गांव ही नहीं, पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।हादसे के कारणों की जांच पुलिस द्वारा जारी है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे