बीईओ ने ली संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक,जाति प्रमाण पत्र को गंभीरता से लेकर बनवाये …
चांपा। बम्हनीडीह बीईओ एम डी दीवान ने शुक्रवार को बीईओ कार्यालय में संकुल शैक्षिक समन्वयकों की बैठक ली । बैठक में उन्होंने विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए । उन्होंने सभी सीएसी से कहा कि जाति प्रमाण पत्र को गम्भीरता से लेकर बनवाये । प्रधान पाठकों के साथ प्रत्येक पालक के घर घर जाकर दस्तावेज लेकर जाति प्रमाण पत्र बनवाने पर कार्य करे । समयावधि में जितने भी पुराने लंबित जाति प्रमाण पत्र के दस्तावेज जो अधूरे है उनको पूरा कराकर अपलोड करावें । जाति प्रमाण पत्र के संबंध में लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी । समयावधि में पूर्ण नही होने की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने नियमित समर कैंप का निरीक्षण करने को कहा और प्रतिदिन गूगल फार्म भरने के निर्देश दिए । जिन स्कूलों में समर कैंप नही चलाया जा रहा है उनकी सूचि उपलब्ध करावे । उन्होंने नए शिक्षा सत्र के लिए भी तैयारियों की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए । इस अवसर पर मोहन यादव ,परमेशर राठौर , खेतरपाल सिंह राज , उमेश तेम्बूलकर , माखन राठौर , शैलेन्द्र दुबे , शैलेष दुबे , धरमदास मानिकपुरी सहित सभी सीएसी उपस्थित थे ।