पामगढ़ विधानसभा में युवा कांग्रेस की रणनीतिक बैठक, संगठन विस्तार और IYC ऐप पर दी गई जानकारी …



जांजगीर-चांपा/पामगढ़। नव नियुक्त जिला युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पंकज शुक्ला ने पामगढ़ विधानसभा में बैठक आयोजित कर दिल्ली में होने वाले “वोट चोर गद्दी छोड़” कार्यक्रम में युवा कांग्रेस की मजबूती से उपस्थिति को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को संगठन विस्तार, बूथ स्तर तक मजबूती और IYC ऐप से जुड़े उपयोग एवं सदस्यता प्रक्रिया की जानकारी भी दी।

बैठक में प्रदेश महासचिव युवा कांग्रेस गौरव सिंह, आकाश सिंह, अंशु रजक, उदल कश्यप, आकाश यादव, राहुल टंडन, पंकज बंजारे, नागेश कश्यप सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
शिवरीनारायण क्षेत्र से मनोज तिवारी, शिवम सोनी, संदीप अग्रवाल, ओमप्रकाश साहू, सुधांशु तिवारी, जय केशरवानी, विमल सारथी, बिन्नू यादव तथा युवा कांग्रेस पामगढ़ के कार्यकर्ता भी बैठक में शामिल हुए।

पंकज शुक्ला ने कहा कि युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता आने वाले कार्यक्रमों में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और संगठन को नई ऊर्जा के साथ मजबूत करेगा।




