Uncategorized

चांपा नगर में यातायात पुलिस का सख्त अभियान जारी, नियम उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई …

चांपा। परशुराम चौक स्थित यातायात पुलिस ने बुलेट में अवैध सेलेन्शर लगाने, प्रेशर हॉर्न का उपयोग करने, तीन सवारी बैठाने तथा शराब पीकर वाहन चलाने जैसे नियम उल्लंघनों पर सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।

नगर में लगातार यह शिकायत मिल रही थी कि नाबालिग तेज रफ्तार से वाहन चला रहे हैं और हाई स्पीड ड्राइविंग से आमजन की जान को खतरा हो रहा है। इन शिकायतों के मद्देनजर यातायात पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

अभियान के तहत यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी जा रही है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि नियम तोड़ने वालों पर तत्काल चालानी कार्रवाई की जाएगी और गंभीर मामलों में वाहन जप्त कर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है।

नगरवासियों ने पुलिस की इस पहल का स्वागत किया है और अपेक्षा जताई है कि इससे सड़क दुर्घटनाओं में कमी आएगी तथा नगर में यातायात व्यवस्था और अधिक सुचारू होगी।

Related Articles