

जांजगीर-चांपा। नाबालिक बालिका के साथ अश्लील इशारा करते हुए पीछा करने के मामले में थाना जांजगीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी रत्ना कश्यप, उम्र 30 वर्ष, निवासी पचेड़ा द्वारा एक नाबालिक बालिका का पीछा कर उसके साथ अश्लील हरकतें की गई थीं। घटना की सूचना पर 08 दिसंबर 2025 को आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय के निर्देशन में थाना जांजगीर पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित जांच की और आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया, जिसके बाद उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई में निरीक्षक माणिकांत पांडे और थाना जांजगीर स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस ने कहा है कि नाबालिकों से जुड़े ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।





