

जांजगीर-चांपा। चांपा पुलिस ने हत्या का प्रयास कर महिला से लूटपाट करने वाले एक नाबालिक सहित तीन आरोपियों को सिर्फ कुछ घंटों में गिरफ्तार कर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। आरोपियों ने घर में अकेली महिला पर धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर उसका मंगलसूत्र और कान के टॉप्स लूट लिए थे। पुलिस थाना चापा और साइबर सेल की संयुक्त टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए लूटे गए आभूषण भी बरामद कर लिए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
- निखिल पांडेय, पिता लोचन प्रसाद पांडेय, उम्र 24 वर्ष, निवासी शंकर नगर, चांपा
- अरुण राजपूत, पिता जगन्नाथ राजपूत, उम्र 19 वर्ष, निवासी शंकर नगर, चांपा
- एक नाबालिक आरोपी
प्रार्थी प्रकाश देवांगन ने थाना चापा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 10 दिसंबर की शाम लगभग 6:37 बजे उसकी मां घर में अकेली थी, तभी तीन युवक दरवाजा खोलकर कमरे में घुसे और हत्या की नीयत से धारदार हथियार से उनके सिर पर हमला किया। हमले से घायल महिला जमीन पर गिर गई, जिसके बाद सभी आरोपी उसका मंगलसूत्र और कान के टॉप्स लूटकर फरार हो गए।रिपोर्ट मिलते ही पुलिस ने हत्या का प्रयास और लूट का मामला पंजीबद्ध किया तथा घटना की गंभीरता को देखते हुए इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप और एसडीओपी चापा यदुमणी सिदार को दी गई। निर्देशों के बाद थाना चापा और साइबर सेल की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची।
इस तरह पकड़े गए आरोपी – मौके पर पीड़िता और आसपास के लोगों से पूछताछ में निखिल पांडेय पर संदेह गहराया। मुखबिर से सूचना पर पुलिस ने निखिल को घेराबंदी कर पकड़ा। प्रारंभिक पूछताछ में वह पुलिस को गुमराह करता रहा, लेकिन बारीकी से पूछताछ करने पर उसने अपने साथी अरुण राजपूत और एक नाबालिक के साथ घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। इसके बाद पुलिस ने तीनों को अलग-अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया और उनके कब्जे से लूटा गया मंगलसूत्र और एक नग टॉप्स बरामद कर लिया।

इस सफल कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी चापा), निरीक्षक सागर पाठक (प्रभारी साइबर सेल), सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, विवेक सिंह, प्रधान आरक्षक राजकुमार चंद्रा, आरक्षक प्रतीक सिंह, माखन साहू, श्रीकांत सिंह, प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, शंकर राजपूत, आकाश कालोशिया, प्रकाश द्विवेदी, गौरीशंकर राय, भूपेंद्र गोस्वामी का विशेष योगदान रहा।






