Uncategorized

स्टंटबाजी पर पुलिस की सख्ती, चार पहिया वाहनों पर संयुक्त कार्रवाई …

img 20260120 wa0042281293474580992975203658 Console Corptech

जांजगीर-चांपा पुलिस द्वारा शहर में स्टंटबाजी और यातायात नियमों के उल्लंघन पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 20.01.26 को थाना सिटी कोतवाली एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने चार पहिया वाहनों में खतरनाक तरीके से स्टंट करने वालों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली को सूचना मिली थी कि कुछ युवक चार पहिया वाहनों की खिड़कियों एवं गाड़ियों से बाहर निकलकर शहर के मुख्य मार्गों पर स्टंटबाजी करते हुए घूम रहे हैं, जिससे आम नागरिकों की जान को खतरा उत्पन्न हो रहा है। सूचना मिलते ही जिले के पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं सीएसपी कोतवाली योगिता बाली खापरडे को अवगत कराया गया, जिनके निर्देश पर तत्काल सख्त कार्रवाई के आदेश दिए गए।
इसके बाद थाना सिटी कोतवाली एवं यातायात पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर रवाना हुई। पतासाजी के दौरान पता चला कि गणपति ऑटो डील के मालिक द्वारा सेकंड हैंड वाहनों के प्रदर्शन के लिए अपने स्टाफ एवं ड्राइवरों के साथ शहर में वाहन निकाले गए थे, जिनमें कर्मचारियों द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए स्टंटबाजी की जा रही थी।
पुलिस टीम ने मौके पर चार वाहनों को पकड़ा और सुरक्षार्थ थाना लाकर सभी वाहनों के विरुद्ध चालानी कार्रवाई की। साथ ही गणपति ऑटो डील के मालिक को तलब कर घटना के संबंध में पूछताछ की गई।
पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध थाना सिटी कोतवाली एवं यातायात पुलिस की कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।

rajangupta Console Corptech

उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता (थाना प्रभारी सिटी कोतवाली), निरीक्षक लल्लन पटेल, यातायात उप निरीक्षक विनोद जाटवार, सहायक उप निरीक्षक अरुण सिंह, मुकेश पांडेय, प्रधान आरक्षक राकेश राठौर, प्रकाश चंद्र राठौर एवं आरक्षक विनोद राठौर का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे