Uncategorized

नशीली दवा के साथ 2 आरोपी पकड़ाए,आरोपियों से कुल 1342 नग नशीली टेबलेट बरामद …

img 20240912 wa00476983952043764412 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में नशीली दवाओं की बिक्री पर रोक लगाने पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के निर्देश पर अभियान चलाया जा रहा है।इसी क्रम में जांजगीर पुलिस/साइबर टीम ने 2 आरोपी को नशीली दवा के साथ पकड़ा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कि दिनांक 11 सितम्बर को थाना जांजगीर पुलिस / सायबर टीम जांजगीर को मुखबीर से सूचना मिला कि काला रंग के मोटर सायकल CG-11-BJ- 2964 में सवार दो ब्यक्ति है जिसके द्वारा अवैध रूप से नशीली टेबलेट खोखसा मोड जांजगीर के पास बिक्री करने के लिए ग्राहक तलाश रहे है कि सूचना पर आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना जांजगीर / सायबर टीम द्वारा घटना स्थल पहुंच कर घेराबंदी किया गया आरोपी राकेश कुमार यादव उम्र 20 साल निवासी लछनपुर बाबा डेरा थाना जांजगीर और अजय सिंह उम्र 49 साल निवासी पोस्ट आफिस के पास चाम्पा थाना चाम्पा को पकड़ा था। जिसके कब्जे से गवाहो के समक्ष 1342 नग नशीली टेबलेट किमती 3220/ रू एवं परिवहन में प्रयुक्त एक मोटर सायकल किमती 70000/रू को बरामद किया जाकर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा सदर का सबुत पायें जाने से थाना जांजगीर में धारा 21, 29 NDPS ACT के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में निरी. प्रवीण कुमार द्विवेदी थाना प्रभारी जांजगीर, उपनिरी पारस पटेल सायबर सेल प्रभारी, सउनि विवेक कुमार सिंह, प्रआर मनोज तिग्गा, आर. प्रदीप दुबे, गिरीश कश्यप, अर्जुन यादव, आनन्द सिंह, शहबाज, सायबर सेल जांजगीर एवं थाना जांजगीर से उपनिरी. सत्यम चौहान, सउनि रामप्रसाद बघेल, आर. विरेन्द्र भैना का विशेष योगदान रहा।

Related Articles