Uncategorized

जांजगीर मेडिकल कॉलेज को मिला नया डीन, डॉ. राकेश नहरेल की हुई नियुक्ति …

img 20260123 1340544322033808464836332 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में प्रारंभ होने वाले नवीन मेडिकल कॉलेज के लिए डॉ. राकेश नहरेल को नया डीन नियुक्त किया गया है। डॉ. नहरेल वर्तमान में चिकित्सा महाविद्यालय बिलासपुर (सिम्स) में प्रोफेसर के पद पर पदस्थ हैं और चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में उनका लंबा अनुभव रहा है।
प्रशासन द्वारा उन्हें यह नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। डॉ. राकेश नहरेल की नियुक्ति से जांजगीर मेडिकल कॉलेज के शैक्षणिक, प्रशासनिक एवं चिकित्सकीय ढांचे को मजबूती मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। उनके अनुभव और नेतृत्व में कॉलेज की शुरुआत एवं संचालन को बेहतर दिशा मिलने की संभावना है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

rajangupta Console Corptech

Related Articles

प्रातिक्रिया दे