

चांपा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर कन्फेडरेशन ऑफ इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के तत्वावधान में सदर बाजार स्थित मुरारका कॉम्प्लेक्स में गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अमरनाथ सोनी द्वारा ध्वजारोहण कर राष्ट्रध्वज को सलामी दी गई।
समारोह का संचालन संतोष सोनी ने किया, वहीं कार्यक्रम के अंत में कैट अध्यक्ष राजन गुप्ता ने उपस्थितजनों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर देश की एकता, अखंडता एवं लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखने का संकल्प लिया गया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अनिल मनवानी, मनोज धामेचा, धीरज सोनी, राजकुमार सोनी, मधुसूदन सोनी, संतोष जब्बल,विनोद तिवारी, अनिल गुप्ता, भक्त राम मेहर, सलीम मेमन, राम खूबवानी सहित कैट के सदस्य एवं बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे। सभी ने राष्ट्र निर्माण में व्यापारियों की भूमिका को और सशक्त बनाने का संदेश दिया।












