गणतंत्र दिवस पर LIC चांपा शाखा में सम्मान समारोह, उत्कृष्ट कार्य करने वाले अभिकर्ता सम्मानित …




चांपा। भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) चांपा शाखा में गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम शाखा प्रबंधक उदय प्रकाश, विकास अधिकारी अरनब मारिक एवं सहायक प्रशासनिक अधिकारी चैतराम मांझी के सानिध्य में संपन्न हुआ।इस अवसर पर गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को ट्रॉफी एवं मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।


ट्रॉफी विजेताओं में दिव्या वर्मा, मीना गबेल, ओमप्रकाश साहू, संदीप रात्रे, भुवन साहू, देवेंद्र महंत, कमल दास महंत, सरस्वती महंत एवं महेंद्र जैसवाल शामिल रहे। वहीं मेडल विजेताओं में ललित चंद्रा, शुभम सराफ, मोहन कुमार, विनय सिंह, उद्धव वैष्णव, लकेश्वर राठौर, हेमंत कश्यप, नंद कुमार चंद्रा, राकेश राठौर, साहेब लाल बरेठ, शैलेंद्र कश्यप, मनीष राय, दुर्गा कुमारी कश्यप, पारस नाथ साहू, रमा साहू, सरजू श्रीवास, शारदा राजपूत, गीता राठौर, वंदना साहू एवं पद्मनी टंडन को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर शाखा प्रबंधक उदय प्रकाश ने अपने संबोधन में कहा कि LIC भारत की सबसे बड़ी वित्तीय संस्था है और बीमा क्षेत्र में नंबर-1 स्थान पर है। उन्होंने कहा कि हम सभी का कर्तव्य है कि अपने कार्यों के माध्यम से प्रत्येक परिवार को वित्तीय रूप से सशक्त और सुरक्षित बनाएं।







