Uncategorized

नए बस स्टैंड के पीछे 70 पाव देशी शराब के साथ युवक गिरफ्तार, जेल दाखिल …

img 20260126 wa01078705378414563037462 Console Corptech

जांजगीर-चांपा। जिले में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना बलौदा पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 70 पाव देशी प्लेन शराब के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।

WhatsApp Image 2025 10 13 at 10.02.11 Console Corptechmahendra Console Corptech

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देशन में जिलेभर में अवैध शराब पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में दिनांक 26 जनवरी 2026 को थाना बलौदा पुलिस द्वारा नया बस स्टैंड के पीछे बलौदा क्षेत्र में रेड कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान आरोपी आशीष कुमार तम्बोली पिता सतीश कुमार तम्बोली, उम्र 30 वर्ष, निवासी ग्राम बलौदा, थाना बलौदा के कब्जे से कुल 70 पाव देशी प्लेन शराब बरामद की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 5600 रुपये बताई गई है।पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध थाना बलौदा में धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार किया। आरोपी को 26 जनवरी 2026 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

rajangupta Console Corptech

इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक मनोहर सिन्हा, सहायक उप निरीक्षक सुनील टैगोर, प्रधान आरक्षक नवीन सिंह, आरक्षक संतोष कुमार रात्रे एवं प्रहलाद निर्मलकर का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस द्वारा आगे भी अवैध शराब के कारोबार पर सख्त कार्रवाई जारी रखने की बात कही गई है।

Related Articles

प्रातिक्रिया दे