

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (CG Vyapam) द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा 2025 आगामी 27 जुलाई 2025 (रविवार) को पूरे राज्य में आयोजित की जाएगी। जांजगीर-चांपा जिले में इस परीक्षा के लिए 29 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं, जिनमें 10,498 अभ्यर्थी शामिल होंगे।
परीक्षा का समय प्रातः 11 बजे से दोपहर 1:15 बजे तक निर्धारित किया गया है।परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार सुबह 10:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे, इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड द्वारा सभी परीक्षा केंद्रों में सिग्नल जैमर लगाए जाएंगे ताकि इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के दुरुपयोग को रोका जा सके।
परीक्षार्थियों के लिए जरूरी निर्देश:
🔹 परीक्षा केंद्र में कम से कम दो घंटे पूर्व पहुंचना सुनिश्चित करें, ताकि जांच प्रक्रिया समय पर पूरी की जा सके।
🔹 सुबह 10:30 बजे के बाद किसी भी स्थिति में प्रवेश वर्जित रहेगा।
🔹 अभ्यर्थी हल्के रंग के आधी बाँह वाले कपड़े पहनें और केवल चप्पल पहनकर आएं।
🔹 जूते, मोजे, बेल्ट, टोपी, स्कार्फ, गहने, कड़ा, चेन आदि पहनना प्रतिबंधित है।
🔹 मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर, पर्स और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर पूरी तरह से रोक है।
🔹 परीक्षा में अनुचित साधनों या नकल का प्रयास करने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और अभ्यर्थिता तत्काल रद्द कर दी जाएगी।
परीक्षा के शांतिपूर्ण और निष्पक्ष संचालन के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। अभ्यर्थियों से अपील है कि वे सभी नियमों का पालन करते हुए शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा में सम्मिलित हों।