चांपा में 26 को निकलने वाली हाथ से हाथ जोड़ों यात्रा के लिए ब्लाक कांग्रेस की बैठक में बनाई गई रणनीति…
चांपा। आगामी 26 जनवरी को पदयात्रा पूरे प्रदेश के साथ हाथ से हाथ जोड़ो पदयात्रा चांपा शहर में शुरू होनी है। इसी परिपेक्ष्य में आज ब्लाक कांग्रेस कमेटी चांपा की बैठक आयोजित की गई। सर्वप्रथम उपस्थित कांग्रेसजनों ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की जयंती पर उनके तैल चित्र, पर फूलमाला, धूप व दीप अर्पित करते हुए नेताजी सुभाषचंद्र बोस, अमर रहे, अमर रहे, के नारे लगाए।
कार्यकारी अध्यक्ष सुनील साधवानी ने बैठक की शुरुवात करते हुए सर्वप्रथम प्रभारी द्वय नागेन्द्र गुप्ता व किशन सोनी का सम्मान अवधेश गुप्ता और जय थवाईत, से कराया। इसके बाद प्रभारी नागेंद्र गुप्ता व किशन सोनी ने विस्तार से बताते हुए कहा कि 26 जनवरी से प्रारंभ होने वाली यात्रा का रूट चार्ट उपस्थितजनों को बताया। साथ ही सभी से यात्रा में शामिल होने की अपील की गई। नगर पालिका अध्यक्ष जय थवाईत ने सभी से हाथ जोड़ो यात्रा को सफल बनाने व अपने साथ 5 कार्यकर्ताओ को ’लाने का आग्रह किया। दांडीयात्री अवधेश गुप्ता ने अपनी बाते विस्तार से बताया। पूर्व नपा अध्यक्ष राजेश अग्रवाल ने बताया कि कैसे हमने भारत जोड़ो यात्रा को चांपा शहर में सफल बनाया, उसी तरह हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा को सफल बनाएं। बैठक का संचालन कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी ने तथा आभार ’आभार उपकार सिंह ढिल्लो ने किया। बैठक के बाद दिवंगत पार्षद स्व. रामकुमार यादव, पुसऊ सिदार की धर्मपत्नी स्व मंगली सिदार, युवा नेता स्व. लक्की देवांगन को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दो मिनट का मौन रखा गया।
बैठक में उक्त लोगों के अलावा पार्षद तमिन्द्र देवांगन, भीषम राठौर, पुरषोत्तम देवांगन, पूर्व पार्षद घनश्याम देवांगन, जिलाध्यक्ष राज अग्रवाल, श्रीमती शांति सोनी, भालचंद तिवारी, रामबाई स्वर्णकार, एल्डरमेन लता श्रीवास, इकबाल अंसारी, कैरोलिन सिस्टर, श्यामलाल देवांगन, शिवशंकर निषाद, राजेश्वर मिश्रा, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार साहू, सुरेश देवांगन, दुर्गा कुर्रे, अंजुम अंसारी, जीवन बंजारे, गजेंद्र देवांगन, जफर अंसारी, निखिल राठौर, रमेश बरेठ, राम साधवानी, लक्ष्मीन बाई, डोकरी बाई आदित्य बरेठ, मीना साधवानी, हनी यादव, छबिलाल बरेठ, योगेश वासवानी, साहिल थवाईत इतवारी यादव सहित कांग्रेसजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।