Uncategorized

छग को मिली दूसरी वन्देमातरम एक्सप्रेस,कुछ ही देर में रायपुर से होगी रवाना, पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी …

img 20240916 wa00373225914386415635570 Console Corptech

रायपुर। छत्तीसगढ़ को आज दूसरी वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है।दुर्ग-विशाखापट्नम ट्रेन की शुरुआत सोमवार को रायपुर से होरही है। पीएम नरेंद्र मोदी वर्चु अली इसे हरी झंडे दिखाकर दोपहर 4.15 बजे रवाना करेंगे। इसका पहला सफर दुर्ग की महिला ट्रेन सुपरिटेंडेंट अंजु लकड़ा की निगरानी में होगा।ट्रेन के शुभारंभ के दौरान वर्चुअली रेल मंत्री अश्नी वैष्णव भी जुड़ेंगे। रायपुर में राज्यपाल रमेन डेका, डिप्टीसीएम, सांसद समेत कई विधायक और जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। ट्रेन के अंदर अंजू की 9 सदस्यीय टीम जिम्मा संभालेगी

mahendra 2 Console Corptech

शुभारंभ के दिन इस समय पर छूटेगी आज ट्रेन शाम 4.15 बजे रायपुर स्टेशन से रवाना होकर महासमुंद 4.45 बजे, 5.30 बजे खरियार रोड,6.50 टिटलागढ़, 7.20 केसिंगा, 9 बजे रायगढ़ा और रात 12.20 बजे विशाखापट्नम पहुंचेगी।

WhatsApp Image 2025 02 05 at 11.59.01 401584c4 Console Corptech
img 20240916 wa00391386730207498231123 Console Corptech

वंदे भारत ट्रेन का किराया – दुर्ग से विशाखापट्टनम तक एग्जीक्यूटिव का किराया 2410,चेयर कार का 1205 रुपए तय किया गया है। वहीं रायपुर से एग्जीक्यूटिव क्लास का किराया 2300 रुपए और चेयरकार का 1150 रुपए है। जबकि दुर्ग से विशाखापट्टनम जाने के लिए सामान्य ट्रेन से करीब 16 घंटे लगते हैं। जनरल का किराया 170 रुपए, स्लीपर का 320 रुपए, 3AC का 812और 2AC का किराया 1169 रुपए है।

Related Articles