छत्तीसगढ़जांजगीर चांपा

ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने मनाई राष्ट्रपिता की पुण्यतिथि …

चांपा। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व जिला संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी,जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह के प्राप्त आदेशानुसार ब्लाक कांग्रेस कमेटी चाम्पा द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का बलिदान दिवस (पुण्यतिथि) मनाई गई।कार्यक्रम का संचालन ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्य.अध्यक्ष सुनील साधवानी ने करते हुए उपस्थित सभी कांग्रेसजनो को संबोधित करते हुए गांधी जी के पुण्यतिथि पर श्रधांजलि अर्पित की पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, पार्षद नागेन्द्र गुप्ता,इंटक प्रदेश सचिव अमरजीत सलूजा, वरिष्ठ कांग्रेसी अखिलेश पांडये, पार्षद डुग्गु प्रधान, एल्डरमेन लता श्रीवास ने गांधी जी की पुण्यतिथि पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्रधांजलि, अर्पित की तत्पश्चात उपस्थित सभी कांग्रेसजनो ने राष्टपिता महात्मा गांधी की मूर्ति पर फूल माला, धूप दीप, अर्पित करते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी अमर रहे, अमर रहे, के नारों के साथ मौन रखते हुए रघुपति राघव राजाराम, गीत गाकर कार्यक्रम का समापन किया।

IMG 20230130 WA0034 Console Corptech

आभार जिला प्रवक्ता पार्षद नागेन्द्र गुप्ता, ने किया कार्यक्रम में मुख्यरूप से पूर्व विधायक मोतीलाल देवांगन, कार्य. अध्यक्ष सुनील साधवानी, पूर्व अध्यक्ष राजेश अग्रवाल, लौह अयस्क उपाध्यक्ष विष्णु विश्वकर्मा, पार्षद नागेंद्र गुप्ता, डॉ गोविंद देवांगन, डुग्गू प्रधान, तमिन्द्र देवांगन, रंजन कैवर्त, अनिल रात्रे, दिनेश्वर देवांगन, अवधेश यादव, एल्डरमेन लता श्रीवास, पूर्व पार्षद हरीश पांडेय, घनश्याम देवांगन, गुलशन सोनी, शिवा साहू, परदेशी केंवट, वरिष्ठ कांग्रेसी सोसायटी अध्यक्ष किशन सोनी, सत्यनारायण देवांगन, अमरजीत सलूजा, किशन शर्मा, रमेश धमेचा, हाजी हनीफ गुरुजी, उमेश तिवारी, उपकार सिंग ढिल्लो, हेमंत सोनी, समद बेग, श्रीमती शांति सोनी, भालचंद्र तिवारी, अखिलेश पांडेय,माणिक मसीह, धन मसीह, आसन दीवान, रामबाई स्वर्णकार, अनिल बनकर, कैरोलिन सिस्टर, पिछड़ा वर्ग जिलाध्यक्ष विपीन देवांगन,एनएसयूआई के पूर्व जिलाध्यक्ष मोहम्मद अली,दुर्गा कुर्रे,युवा कांग्रेस महासचिव सुरेश देवांगन,भागीरथी दुबे,श्यामलाल देवांगन,जमुना राठौर टेकु देवांगन,जीवन बंजारे,राजेश देवांगन,हसन कुरैशी,गजेंद्र देवांगन जफर अंसारी,आदर्श पांडेय,राम साधवानी,विष्णु गाड़ा,संजय साधवानी,छोटू चौधरी,योगेश वासवानी, गणेश विश्वास,इतवारी यादव,राजू यादव, छबिलाल पटेल, बसंत भार्गव सहित कांग्रेसजन उपस्थित रहे।

Related Articles